2020 Honda WR-V Price & Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करते हुए नई Honda WR-V के फेसलिफ्ट अवतार को पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस क्रॉसओवर का एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें ये एसयूवी काफी बदली हुई नजर आ रही है। नई Honda WR-V में कंपनी न केवल कॉस्मेटिक बदलाव कर रही है बल्कि इसमें नए मानकों के अनुरूप BS6 इंजन का भी प्रयोग किया जा रहा है।

Honda ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय सिडान कार City को नए इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था। नई Honda WR-V को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश करेगी। कंपनी इसके अलग अलग वैरिएंट में नए फीचर्स को भी शामिल कर सकती है। पहले की ही तरह कंपनी इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन और डीजल वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है।

हालांकि इसका डीजल इंजन टर्बो चार्ज होगा, ये सभी इंजन नए BS6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं। इसका पेट्रोल इंजन 90hp की पावर और डीजल इंजन 110hp की पावर जेनरेट करेगा। इन दोनों इंजनों में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। हालांकि इसे ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

नई Honda WR-V फेसलिफ्ट में कंपनी नए फ्रंट बंपर का प्रयोग कर रही है जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसे और भी ज्यादा बोल्ड लुक प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें ब्लैक क्लैडिं और फॉग लैंप के हाउसिंग में भी ब्लैक इंसर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट और LED हेडलैंप को भी बखूबी शामिल किया गया है।

कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी खासा बदलाव किया है, इसमें नए अपहोल्सटरी, वन ट्च इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस एसयूवी में रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जाएगा। भारतीय बाजार में ये क्रॉसओवर सीधे तौर पर Maruti Vitara Brezza और Mahindra XUV300 को टक्कर देती है।