2020 Force Gurkha: देश में इन दिनों SUV गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपनी एक से बढ़कर एक कार लॉन्च कर रही हैं। फिलहाल आपको बता दें, फोर्स मोटर्स की नई पीढ़ी की Gurkha को कंपनी लॉन्च के लिए तैयारी कर रही है। जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि इस कार को पहले कंपनी अप्रैल में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी लांचिंग को टाल दिया गया था।
नई Gurkha को एकदम नए तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें क्लासिक G-Class से प्रेरित स्टाइल, बड़े स्नोर्कल के साथ ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। इस कार को प्रीमियम टच देने के लिए कार निर्माता ने इसके सर्कुलर हैडलैंप्स में एलईडी एलिमेंट्स भी शामिल किए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो और डीआरएलएस के साथ एलईडी हेडलैम्प शामिल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नए Gurkha को कंपनी BS6 कंम्पलाइंट 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। जो 90PS की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस ऑफ-रोडिंग कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस कार के साथ अधिक शक्तिशाली 2.2-लीटर डीजल की भी पेशकश कर सकती है। जो 140PS की पावर और 321Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
फोर्स ने बीएस4 मॉडल की कीमत 9.75 लाख रुपये से 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी थी। वहीं मौजूदा मॉडल की तुलना में नई-जेनरेशन गोरखा की कीमत 1 लाख रुपये अधिक होने की संभवना है। बता दें, यह कार भारत में लॉन्च होने के बाद नई महिंद्रा थार को टक्कर देगी।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि Auto Expo 2020 में कंपनी ने स्टैंडर्ड Force Gurkha का कस्टमाइज्ड वर्जन पेश किया था। जो लॉन्च होने वाली कार काफी अलग होगा। इस SUV में कंपनी ने डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग कोल सस्पेंशन और 17 इंच का ट्यबलेस टायर प्रयोग किया गया है। ये ऑफरोडिंग टायर हैं जिनका इस्तेमाल दुर्गम रास्तों पर ड्राइविंग के लिए किया जाता है।
