2020 Force Gurkha: भारत में इन दिनो एसयूवी गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च भी कर रही हैं। हाल ही में समाप्त हुए 2020 ऑटो एक्सपो में फोर्स मोटर्स ने अपनी सबसे प्रसिद्व एसयूवी Gurkha को उतारा था। जिसकी लांचिंग को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल आपको बता दें, कि इस एसयूवी को कंपनी जून में ब्रिकी के लिए लॉन्च कर सकती है।
2020 Gurkha में नए BS6 इंजन के साथ-साथ पूरी तरह से इसके डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें नया बंपर और हेडलाइट्स का एक नया सेट मिलता है, जिसमें डे टाइम रनिंग लाइट का भी विकल्प दिया गया है। इसके अलावा कार के चारों तरफ ऑफ-रोड क्लैडिंग मिलती है। वहीं कार में मैनुअल लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ नया चेसिस भी मिलता है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको फिट एंड फिनिश प्रीमियम क्वालिटी मिलेगी या नहीं इस बात पर अभी संदेह है, हालांकि इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो और डीआरएलएस के साथ एलईडी हेडलैम्प शामिल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Force Motors ने इस कार में 2.6 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है जो कि 90BHP की पावर प्रदान करता है। इसके साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग भी किया है। इस कार को कंपनी जून में लॉन्च कर सकती है। जो लॉन्च होने के बाद Mahindra Thar को टक्कर देगी। कीमत की बात करें तो गुरखा को कंपनी 12 से 15 लाख रुपये के बीच की कीमत में लॅान्च कर सकती है।
वहीं Auto Expo 2020 में जो एययूवी पेश की गई वह स्टैंडर्ड Force Gurkha का कस्टमाइज्ड वर्जन है, इस SUV में कंपनी ने डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग कोल सस्पेंशन और 17 इंच का ट्यबलेस टायर प्रयोग किया गया है। ये ऑफरोडिंग टायर हैं जिनका इस्तेमाल दुर्गम रास्तों पर ड्राइविंग के लिए किया जाता है। देखने में ये किसी बड़े ट्रक के टायर जैसे लगते हैं।