Suzuki Access 125 Launch: सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर Suzuki Access 125 को नई तकनीक और अत्याधुनिक फीचर्स के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर में नए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को शामिल किया है, जिससे अब आपकी राइड पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित और स्मूथ हो जायेगी। इस नए फीचर के जुड़ जाने के बाद नई सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत में मामूली इजाफा हुआ जिसके बाद इसकी कीमत 56,667 रुपये एक्सशोरूम हो गई है।

सुजुकी एक्सेस 125 के पिछले मॉडल में कंपनी ने ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया था। लेकिन इस नए मॉडल में कंपनी ने ब्रेकिंग प्रणाली को और मजबूत करते हुए नए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया है। जो कि ड्राइविंग के दौरान चालक को आपात स्थिति में संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है। पिछले मॉडल के मुकाबले नए मॉडल की कीमत में महज 690 रुपये का इजाफा हुआ है। पिछले मॉडल की बिक्री कंपनी आगामी अप्रैल माह तक स्टॉक रहने तक करेगी इसके बाद इस मॉडल को डिस्कंटीन्यू कर दिया जाएगा।

ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा इस स्कूटर में कोई भी अन्य बदलाव नहीं किए गये हैं। इसमें कंपनी पहले की ही तर​ह 125 सीसी की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन प्रयोग किया है जो कि स्कूटर को 8.4 बीएचपी का पॉवर और 10.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। आपको बता दें कि, इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने हालिया पेश की गई अपने बेहतरीन मैक्सी स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट में भी किया है।

नई Suzuki Access 125 कुल 6 रंगों में उपलब्ध है। इस स्कूटर में कंपनी ने कुछ बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जिसमें आकर्षक एलॉय व्हील, एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वन पुश सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, फ्रंट पॉकेट, चार्जिंग सिस्टम को इसमें शामिल किया गया है। अपने सेग्मेंट में ये स्कूटर काफी बेहतर माइलेज भी देता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर तकरीबन 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी जो कि 125 सीसी की इंजन क्षमता के लिहाज से काफी बेहतर है। इस स्कूटर में कंपनी ने 5.6 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है और इसका कुल वजन महज 101 किलोग्राम है।