Honda Civic 2019 Price in India, Mileage, Specifications: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा होंडा ने आखिरकार अपनी सिविक के 10वें संस्करण को पेश कर दिया है। होंडा सिविक को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में लांच किया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन में तीन और डीजल में दो वैरिएंट्स शामिल हैं। इसके पेट्रोल वर्जन के एंट्री लेवल वैरिएंट VCVT की कीमत 17.69 लाख रुपये, Honda Civic VX CVT की कीमत 19.19 लाख रुपये, Honda Civic ZX CVT की कीमत 20.99 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके डीजल वर्जन में Honda Civic VX MT की कीमत 20.49 लाख रुपये और Honda Civic ZX MT की कीमत 22.29 लाख रुपये तय की गई है।
कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किया है। कार के फ्रंट में विंग फिनिस्ड क्रोम दिया गया है। कार के बम्फर को पहले से और भी ज्यादा आकर्षक बनाया गया है। इसके अलावा फॉग लैम्प हाउजिंग और पिछले बम्पर पर क्रोम का बखूबी प्रयोग किया गया है। एलॉय व्हील के डिजाइन में भी कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किया गया है।
पिछले मॉडल के मुकाबले नई सिविक के इंटीरियर को और भी ज्यादा लग्जरी और आरामदेह बनाया गया है। केबिन को इवरी लैदर की अपहोल्सटरी दी गई है इसके अलावा ड्यूअल टोन डैशबोर्ड, डोर पैनल इत्यादि कार को और भी प्रीमियम बनाते हैं। स्टीयरिंग व्हील को भी लैदर से रैप किया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर ही इन्फोटेंमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे बटन को शामिल किया गया है।
Highlights
होंडा सिविक पेट्रोल में तीन वैरिएंट्स हैं:
Honda Civic VCVT - 17.69 लाख रुपये
Honda Civic VX CVT - 19.19 लाख रुपये
Honda Civic ZX CVT - 20.99 लाख रुपये
होंडा सिविक डीजल में दो वैरिएंट्स हैं:
Honda Civic VX MT - 20.49 लाख रुपये
Honda Civic ZX MT - 22.29 लाख रुपये
होंडा सिविक का ये 10वां संस्करण है जिसे बाजार में उतारा जा रहा है, तकरीबन 5 सालों के बाद एक बार फिर से कंपनी अपनी होंडा सिविक को भारतीय बाजार में पेश करेगी। इस कार में जो इंजन प्रयोग किया गया है उसी का इस्तेमाल कंपनी ने हपनी सीआर वी एसयूवी में भी किया था।
नई 2019 Honda Civic को दो अलग अलग इंजन विकल्प के साथ पेश करेगी। जिसमें एक वैरिएंट में कंपनी ने 1.8 लीटर की क्षमता पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 141 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि 120 बीएचपी की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 7.0 इंच ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट डिस्प्ले दिया है। जिसे आप एंड्राएड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। ड्राइवर सीट को 8 अलग अलग तरीको से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा स्मॉर्ट की फंक्शन से कार के इंजन को स्टॉर्ट और बंद किया जा सकता है।
बतौर प्रीमियम सिडान कार होंडा सिविक माइलेज के मामले में भी अन्य कारों के मुकाबले काफी बेहतर है। जानकारी के अनुसार नई होंडा सिविक का पेट्रोल वैरिएंट 16.5 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वैरिएंट 26.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी।
नई सिविक में कंपनी ने स्पोर्ट एलईडी हेडलैम्प, डे टाइम रनिंग लाइट को शामिल किया है। इसके अलावा फॉग लैम्प के चारो तरफ और ग्रील, डोर हैंडल आदि पर क्रोम का गॉर्निश किया गया है। नई सिविक में कंपनी ने 17 इंच का बेहतरीन एलॉय व्हील शामिल किया है।