दुनियाभर के कार लवर्स को 2017 का जिनेवा मोटर शो एक बेहतरीन अनुभव देने जा रहा है। वहीं भारतीय ऑटो कंपनियां भी इसमें हिस्सा लेने जा रही है। टाटा मोटर्स ने अपनी नई सब ब्रैंड TAMO से पर्दा उठा दिया है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी तस्वीरें साझा की थी। वहीं माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 25 लाख रुपये की होगी। यह गाड़ी किसी स्पोर्ट्स कार की तर्ज पर बनाई गई है और कंपनी का दावा है कि यह किफायती कार साबित होगी। आज (7 मार्च) जिनेवा मोटरशो का आरंभ हुआ है और कंपनी ने भी आज ही इस कार की पहली झलक दिखा दी है। मोटरशो आज से ट्रेड और प्रेस के लिए खोला गया। वहीं पब्लिक के लिए एंट्री 9 मार्च से शुरु होगी।

इस कार के 2018 तक लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती दौर में कंपनी इसकी सिर्फ 250 यूनिट ही बनाएगी। कंपनी का दावा है कि इस कार को स्टनिंग लुक्स दी गई हैं जो देखने से भी पता चलती हैं। यह एक 2 सीटर स्पोर्ट्सकार है जो ड्राइवर को जबरदस्त स्पीड का अहसास देगी। वहीं इसे फ्लेक्सिबल एडवांस मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म (AMP) पर बनाया गया है। इस मॉडल पर कार तैयार करने से कार का वजन कम होता है जो उसे बढ़िया रफ्तार पकड़ने में मदद देगा। वहीं इसकी फ्यूल एफिशेन्सी भी इस तकनीक की मदद से बेहतर बनाई जाएगी।

कार में 1.2 रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज इंजिन है। यह इंजिन 150hp से लेकर 180 hp तक की ताकत जेनरेट करेगा। कंपनी का दावा है गाड़ी 0-100 की रफ्तार पर, महज 6 सेकेंड में पहुंच सकती है। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि यह कार कंपनी सबसे स्मार्ट कार भी होगी। टाटा ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। इसके तहत दोनों मिलकर कार में क्लाउड कम्प्यूटिंग तकीन को बढ़ाएंगे। इससे कार को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, ट्रैफिक की जानकारी, मेंटेनेन्स मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स मिल सकेंगे।

देखें वीडियो (Source: Tamo/Facebook)