Uber annual travel index: भारत की सड़कों पर कारों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और 2022 के आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 14 से 15 करोड़ कार मौजूद हैं। देश में बढ़ती कारों की संख्या के साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है जिसमें ज्यादातर हादसे ख़राब ड्राइविंग, सीट बेल्ट न लगाने के कारण होते है। मगर हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का नाम दुनिया में सबसे खराब चालकों वाले देश के रूप में नंबर चार पर लिस्ट किया गया है।

दरअसल, उबर (Uber) ने अपना वार्षिक ट्रैवल इंडेक्स जारी किया है जिसे कंपनी ने राइडिंग विद इंटरसिटी (Uber annual travel index called Riding with Intercity) नाम दिया है। इस वार्षिक ट्रैवल इंडेक्स रिपोर्ट में संगठन ने दुनिया के सबसे अच्छे और सबसे खराब ड्राइवरों की सूची तैयार करने के लिए 50 से अधिक देशों में ड्राइवरों का अध्ययन किया।

Uber annual travel index में जिन बातों का बातों को फोकस करते हुए विश्लेषण किया गया उसे यातायात जागरूकता और यातायात संबंधी चिंताओं को जोड़ा गया है क्योंकि ड्राइविंग दक्षता का आकलन करना मुश्किल है। इसके अलावा इसमें सड़कों की स्थिति, पोस्टेड स्पीड लिमिट, लीग ब्लड अल्कोहल लेवल जैसी और बहुत कुछ चीज़ों को ध्यान में रखा गया था।

Uber annual travel index थाईलैंड के ड्राइवर सबसे खराब

उबर एनुअल ट्रैवल इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया में सबसे खराब ड्राइवर वाले देशों की सूची में पहले स्थान पर थाईलैंड को रखा गया है जहां पूरे विश्व में सबसे खराब यातायात मिलता है। सबसे खराब ड्राइवर वाले देशों में दूसरे नंबर पर पेरू और तीसरे नंबर पर लेबनान को रखा गया है।

Uber annual travel index भारत को मिला चौथा स्थान

सबसे खराब ड्राइवर वाले देशों की सूची में भारत को चौथे स्थान पर रखा गया है जिसे 2.34 स्कोर मिला है। इस रैंकिंग की वजह यहां पर नियमों और एनफोर्समेंट का लचर होना बताया गया है।

Uber annual travel index जापान के ड्राइवर सबसे बढ़िया

सबसे अच्छे ड्राइवर वाले देशों की सूची में जापान को पहला स्थान हासिल हुआ है जिसे 4.57 अंक दिए गए हैं। दूसरे नंबर वर नीदरलैंड, तीसरे नंबर पर नॉर्वे, चौथे नंबर पर एस्टोनिया और पांचवें नंबर पर स्वीडन ने कब्जा किया है।