श्याओमी (Xiaomi) का एमआई ए2 लाइट आफिशियल लॉन्च से पहले ही बाजार में आ गया है। 24 जुलाई को इसे लॉन्च होना है, मगर यह स्मार्टफोन इस वक्त चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट अली एक्सप्रेस पर मिल रहा है। साइट पर इसके दो वेरियंट मौजूद हैं। पहला- तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला, जबकि दूसरा- चार जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला। तीन जीबी वाले की कीमत करीब 13 हजार रुपए है। वहीं, चार जीबी वाले वेरियंट के लिए आपको साढ़े 14 रुपए चुकाने होंगे।
पोलैंड में पिछले हफ्ते कंपनी का यही मॉडल तकरीबन 18,600 रुपए का बिका था। ऐसे में जानकारों का मानना है कि एमआई ए2 लाइट का आधिकारिक दाम अनुमान के अनुसार सस्ता हो सकता है। यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध है, जिनमें- काला, नीला और सुनहरा शामिल हैं। फोन में डिसप्ले के ऊपर नॉच भी दी गई है। डुअल कैमरे के साथ इसमें एलईडी फ्लैश भी है, जो कि दो लेंस के बीच में है। कंपनी ने इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।
श्याओमी का यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के अंतर्गत लॉन्च किया जाएगा, जो कि एमआई के ए1 में भी हुआ था। ए2 लाइट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है, जिस पर कंपनी की एमआईयूआई स्किन यूजर्स को नहीं मिलती है। 5.84 इंची स्क्रीन के साथ फुल एचडी डिसप्ले वाले इस स्मार्टफोन में 19:9 का स्क्रीन रेशियो दिया गया है।
यह स्मार्टफोन आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे फीचर्स भी खुद में समेटे हुए है, जिसमें एआई पोट्रेट मोड और एआई ब्यूटी भी शामिल हैं। यूजर्स को इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मिलेगा और इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल नैनो सिम वाले इस फोन में 4000 एमएएच पावर वाली बैट्री दी गई है। 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटुथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी इसमें मिलते हैं।