शादी ब्याह की मौसमी मांग के चलते आभूषण विक्रेताओं की लिवाली और मजबूत वैश्विक रुख से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और इसका भाव 200 रुपए बढ़कर एक बार फिर 27,000 रुपये के पार निकलकर 27,060 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी भी 150 रुपए की तेजी के साथ 35,150 रुपये किलो हो गई।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1,142.79 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 0.3 प्रतिशत बढ़कर 14.67 डॉलर प्रति औंस हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चीन में विनिर्माण गतिविधियों की मंदी से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुस्ती को देखते हुए सुरक्षित निवेश के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से वैश्विक बाजार में मजबूती का रुख बन गया जिससे यहां सोना, चांदी में तेजी आई।

सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा मौसमी मांग पूरी करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।

घरेलू मोर्चे पर राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 200 ..200 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,060 रुपये और 26,910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पूर्व यह स्तर 26 अगस्त को देखने को मिला था।

विगत दो दिनों में सोने में 210 रुपये की तेजी आई है। हालांकि, गिन्नी की कीमत 22,500 रुपये प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर कायम रही।

इसी प्रकार से चांदी तैयार की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 35,150 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 220 रुपये की तेजी के साथ 34,545 रुपये प्रति किलो हो गई। चांदी सिक्का लिवाली 51,000 रुपये और बिकवाल 52,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रख लिए बंद हुए।