केंद्र सरकार 5 जुलाई को 2019- 20 का बजट पेश करेगी। देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले मंत्रालय में हलवा रस्म की शुरुआत की। वित्त मंत्रालय बजट निर्माण की तैयारी कर रहा है। बजट दस्तावेजों का प्रकाशन आज से शुरू हो गया। परंपरागत हलवा रस्म में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खुद उन्हें हलवा भी परोसा।
बता दें कि हर साल की तरह बजट पेश करने से पहले इस रस्म का आयोजन किया जाता है। रस्म के मुताबिक वित्त मंत्री हलवा और अन्य मिठाईयां मंत्रालय के 100 अधिकारियों और अन्य स्टॉफ को परोसती हैं। परंपरा के मुताबिक एक बड़ी कढ़ाई में हलवा तैयार किया जाता है। हलवे को बनाने की पीछे की वजह यह है कि इसको काफी शुभ माना जाता है और शुभ काम की शुरुआत भी मीठे से की जाती है।
अधिकारियों का मंत्रालय से निकला प्रतिबंधित: रस्म की शुरुआत होने के बाद बड़ी संख्या में मंत्रालय के अधिकारी और स्टॉफ जो कि बजट निर्माण और इसके दस्तावेजों की प्रिंटिंग प्रक्रिया में शामिल हैं उन्हें बजट पेश होने तक मंत्रालय के दफ्तर ‘नॉर्थ ब्लॉक’ में ही रहना होगा। वे लोकसभा में वित्त मंत्री के बजट पेश करने तक बाहर नहीं जा सकेंगे। इस दौरान वह अपने परिवार से दूर रहेंगे इसके साथ ही उन्हें अपने करीबी लोगों से फोन या फिर ई-मेल के जरिए संपर्क करने की भी इजाजत नहीं होगी।
बजट दस्तावेजों को छापने का काम भी नॉर्थ ब्लॉक में बने छापेखाने में ही किया जाता है। ये सब बजट की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए किया जाता है। बजट की सूचनाएं लीक न हो जाए इसलिए यह सावधानी बरती जाती है। एकबार बजट पेश हो गया तो उसके बाद अधिकारियों और स्टॉफ को बाहर जाने की इजाजत मिल जाती है।
बता दें कि पिछली सरकार ने आम चुनाव की घोषणा होने से पहले एक फरवरी को 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश किया था। बता दें कि हलवा समारोह के दौरान वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री के अलावा वित्त सचिव एस. सी. गर्ग, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे, वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार और निवेश और अन्य अधिकारी मौजूद थे।