Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी। बजट 2024 के दौरान शेयर मार्केट किस तरह से बर्ताव करेगा, इसपर पूरे देश की नजर रहेगी। आम बजट पेश होने से एक दिन पहले सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली के दबाव से स्थानीय शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। 

BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 102.57 अंक यानी 0.13% गिरकर 80,502.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार, सत्र की शुरुआत के समय यह 504 अंक गिरकर 80,100.65 अंक पर खुला था। हालांकि, बाद में इसमें कुछ इजाफा हुआ और बंद होने के समय BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 102.57 अंक यानी 0.13% गिरकर 80,502.08 अंक पर कारोबार कर रहा था। NSE का सूचकांक निफ्टी 21.65 अंक यानी 0.09% की गिरावट के साथ 24,509.25 अंक पर बंद हुआ जबकि शुरुआत में यह भी 168.6 अंक गिरकर खुला था।

इस साल बजट से पहले मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। सेंसेक्स 81000 तक के आंकड़े के पार जा चुका है, निफ्टी 24हजार के पार है और 25000 छूने को बेताब है। आइए आपको बताते हैं कि पिछले कुछ सालों के दौरान जब-जब सरकार ने केंद्रीय बजट पेश किया है, तब-तब शेयर मार्केट का रुख कैसा रहा है।

पिछले दस सालों के डेटा पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि दस में से आठ बार भारतीय शेयर मार्केट बजट वाले दिन गिरा है। एक फरवरी 2024 को भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ी। BSE सेंसेक्स 106.81 अंक गिर गया और दिन के अंत में 71,645.30 पर बंद हुआ। इसी तरह NSE में भी गिरावट देखने को मिली। यह 28.25 अंक गिरकर 21,697.45 अंक पर बंद हुआ।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: बदलेगा इनकम टैक्स स्लैब और रेट? जानें बजट से जुड़ी हर अपडेट लाइव…

हालांकि पिछले साल इसी दिन भारतीय मार्केट मिले-जुले नतीजों के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 158 अंक बढ़त बनाते हुए 59,708.08 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 46 अंक नीचे यानी 17,616.3 अंक पर बंद हुआ। यह साल 2018 के बाद पहली बार था जब भारतीय सूचकांक (बजट वाले दिन) 1% प्रतिशत से भी कम का अंतर आया। इससे पहले साल 2018 में भारतीय बाजार लगभग अपरिवर्तित रहा था। तब मार्केट में सिर्फ 0.1% की गिरावट आई थी।

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 की करें तो तब मार्केट में बजट वाले दिन 4% से ज्यादा का इजाफा हुआ था। इससे पहले साल 2001 में ऐसा हुआ था। साल 2021 में शेयर मार्केट में 4.7% का इजाफा हुआ था। पिछले साले 2023 में बजट से पहले और बजट के बाद करीब दो फीसदी की गिरावट देखी गई। इसी तरह 2022 में निफ्टी में बजट से बाद तीन फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि बजट से ये पहले 0.1% गिरा था।

साल 2021 में बजट से पहले वाले महीने में मार्केट में 3.5% की गिरावट देखी गई लेकिन बजट के बाद अगले एक महीने में इसमें करीब 2% का इजाफा हुआ। साल 2020 में कोरोना के दौरान बजट से पहले और बजट के बाद शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में बजट से पहले शेयर मार्केट 1.8% गिरा था जबकि बजट के बाद इसमें करीब 3% की गिरावट देखी गई।

कब-कब मार्केट में हुआ इजाफा

साल 2018 में बजट से पहले वाले महीने में मार्केट में इजाफा हुआ था। उस साल मार्केट में 5.6% का इजाफा हुआ था। 2018 से पहले साल साल 2002 और साल 2000 में प्री-बजट मंथ में शेयर मार्केट में करीब 11-11% इजाफा हुआ था। बात अगर बजट के बाद वाले महीने में शेयर मार्केट में उछाल की करें तो साल 2016 इस लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण था। उस साल बजट के बाद शेयर मार्केट में 10.75% का इजाफा हुआ था।