अगर आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आप के लिए ही है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। इसके तहत कई सेवाओं के दाम बढ़ा दिए गए हैं। इसलिए अगली बार बीएसएनएल की सेवाओं का इस्तेमाल करने से पहले यह खबर पढ़ लें। कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान के दिनों में कटौती और सिम बदलवाने के चार्जेस में बढ़ोत्तरी कर दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 99 रुपए का अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्रीपेड रिचार्ज पहले 26 दिनों की वैधता के साथ आता था। हालांकि अब इसके दिनों में कटौती कर दी है। अब यह 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। कंपनी ने यह प्लान बीते साल लांच किया था। 319 रुपए के प्लान के साथ इसे उतारा गया था। लेकिन 319 रुपए के प्लान में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। कंपनी का यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी का है।
इसके अलावा बीएसएनएल ने सिम बदलवाने के लिए ली जाने वाली फीस भी बढ़ा दी है। सिम बदलवाने की कीमत में 10 गुना का इजाफा कर दिया गया है। पहले इस सेवा के लिए 10 रुपए चुकाने होते थे। लेकिन अब दाम बढ़ने के बाद 100 रुपए सिम बदलवाने के लिए देने होंगे। यह कीमतें लागू हो चुकी हैं। बीएसएनएल ने नई कीमतें 21 जनवरी 2019 से लागू की हैं।
कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने ग्राहकों के लिए छमाही प्लान लांच किया था। बीएसएनएल के लांच किए 6 महीने के इस प्लान की कीमत 899 रुपए है। इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग, 50 एसएसएस और 1.5 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। इस प्लान में कुल 270 जीबी डेटा मिलता है।
बता दें कि, बता दें कि, बीते साल नवंबर में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कॉल ड्रॉप की समस्या को देखते हुए एक ‘इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट’ कराया था। यह टेस्ट देश के 8 हाइवे और 3 रेल रूट्स पर कराया गया है और इन रास्तों पर विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों की नेटवर्क क्वालिटी जांची गई। जिसमें बीएसएनएल कॉल ड्रॉप के मानकों पर खरी नहीं उतर सकी थी।