विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह और सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बीच निवेशकों द्वारा लिवाली बढ़ाने के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरूआती कारोबारी में नए उच्चतम स्तर 28,294.01 पर पहुंच गया।
सेंसक्स में कल 14.59 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी। आज यह 130.72 अंक या 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,294.01 पर पहुंच गया जबकि कल के कारोबार में सूचकांक ने 28,282.85 का अब तक का उच्चतम स्तर छुआ था।
इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 29.75 अंक या 0.35 प्रतिशत चढ़कर 8,455.65 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि निफ्टी कल 8,454.50 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।