स्थानीय मीडिया में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने (ब्रेक्जिट) के पक्ष में मतदान होने की खबर के बीच शुक्रवार (24 जून) को बंबई शेयर बाजार शुरुआती कारोबार के दौरान 948 से अधिक टूटकर 27,000 पर आ गया जबकि निफ्टी 8,000 के स्तर से नीचे आ गया। सेंसेक्स शुक्रवार (24 जून) 948.54 अंक या 3.51 प्रतिशत का गोता लगाकर 26,053.68 पर चल रहा था। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 294.15 अंक या 3.55 प्रतिशत गिरकर 7,976.30 पर चल रहा था।
कारोबारियों ने कहा कि जनमत संग्रह के शुरुआती नतीजों में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष के हावी होने की आंशका से रुझान बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसके अलावा रुपया भी डॉलर के मुकाबले 96 पैसे गिरकर 68.21 पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल 30 बड़ी कंपनियों में से ज्यादातर में 9.71 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज हुई। इस बीच ब्रेंट ऑयल का भाव भी एशियाई कारोबार में 4.05 प्रतिशत गिरकर 48.85 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।