देश के पहले पॉप स्टार माने जाने वाले दलेर मेहंदी अब मेटावर्स के मामले में पहले अगुआ बन चुके हैं। मेहंदी ने हाल ही में बल्ले बल्ले लैंड नाम से मेटावर्स का एक जगह खरीदी है। इससे पहले मेहंदी  गणतंत्र दिवस के दिन  मेटावर्स पार्टीनाइट में कॉन्सर्ट करने वाले पहले भारतीय गायक बने।

BBL की खासियत: मेटावर्स में बल्ले बल्ले लैंड भारत की तरफ से ली जाने वाली पहली जगह है। दलेर मेहंदी की तरफ जारी बयान के मुताबिक बल्ले बल्ले लैंड को मेटावर्स में होली पर लॉन्च किया जा चुका है। बल्ले बल्ले लैंड पर मेहंदी से जुड़े सामान को नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) की रूप में बिक्री के लिए रखा गया है। बल्ले बल्ले लैंड में मेहंदी का एक प्रतिरूप होगा जो सोने के रंग की होगी। मेटावर्स की इस बल्ले बल्ले लैंड पर मेहंदी के साथ अन्य कलाकार भी कॉन्सर्ट कर सकते हैं।

मेटावर्स पर बल्ले बल्ले लैंड को लेकर दलेर मेहंदी ने कहा कि मैं बड़े खुले मन के साथ मेटावर्स पार्टीनाईट में गया था और मेरा वहां अनुभव बहुत शानदार रहा। गाना सुनने वाले लोग अब ऑनलाइन जा चुके हैं। मुझे विश्वास है अब भविष्य ऑनलाइन ही होगा। भौतिक दुनिया का अपना आकर्षण है लेकिन मेटावर्स अलग है। मुझे पार्टीनाइट पर प्रदर्शन करने में मजा आया। मैं अब हमेशा वहां मौजूद रहना चाहता हूं और इसीलिए मैंने बल्ले बल्ले लैंड बनाया है।

मेहंदी ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि बल्ले बल्ले लैंड के जरिए पूरे देश और दुनिया में पंजाबी और सूफी संगीत को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि “यह मंच मुझे नई प्रतिभा को आगे लाने और पंजाब, सूफी, पॉप संगीत और बॉलीवुड के संगीत समुदाय को बढ़ने में मदद करेगा”

मेटावर्स क्या है?: मेटावर्स इंटरनेट के विकास का चरण है यह वेव3.0 के अंतर्गत आता है। मेटावर्स में वास्तविकता को वर्चुअल रूप दिया जाता है। इस वर्चुअल दुनिया में आपका और अन्य लोगों का एक आभासी प्रतिरूप या 3डी अवतार होता है। मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया को महसूस करने के लिए आपके पास एक वीआर हैंडसेट होना चाहिए। यहां आप अपने दोस्तों के 3डी अवतार से मिल सकते हैं या और भी अन्य कार्य जैसे गाने सुनना, फिल्म देखना आदि भी कर सकते हैं।