एयरक्राफ्ट बनाने वाली दिग्गज कंपनी बोइंग ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया और बताया कि उसके सीईओ डेव कैलहौन अपना पद छोड़ देंगे क्योंकि सुरक्षा घटनाओं और विनिर्माण मुद्दों से जुड़ी कई घटनाओं के चलते डेव कैलहौन को जांच का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते हीं मैनेजमेंट के फैसले के तहत उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा।

इस मामले में सीईओ डेव कैलहौन ने कर्मचारियों को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि दुनिया की निगाहें हम पर हैं और मुझे पता है कि हम इस क्षण एक बेहतर कंपनी के रूप में सामने आएंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हम जो कुछ भी करते हैं उसमें सुरक्षा और गुणवत्ता को सबसे आगे रखना हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी है।

इसके साथ ही बोइंग ने यह भी बताया है कि बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन के अध्यक्ष और सीईओ स्टेन डील सेवानिवृत्त होंगे। स्टीव मोलेनकोफ़ को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और डेव के इस्तीफे के बाद वे इस पद को संभालेंगे।

दुर्घटनाओं के चलते लगा बड़ा झटका

नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद मैनेजमेंट में उथल-पुथल का दौर खत्म हुआ है। बता दें कि 171 यात्रियों को ले जा रहे अलास्का एयरलाइंस द्वारा संचालित मैक्स 9 के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते कंपनी पर सवाल खड़े हुए थे। इसके चलते ही डेव को इस्तीफा देना पड़ रहा है। बता दें कि घटना के बाद से बोइंग के शेयरों का मूल्य लगभग एक-चौथाई कम हो गया है।

कंपनी ने रोक दिया सारा प्रोडक्शन

बता दें कि बोइंग फिलहाल कई तरह की नियामक कंपनियों की जांचों का सामना कर रही है। अमेरिकी अधिकारियों ने सुरक्षा और गुणवत्ता के मुद्दों को ठीक करने का प्रयास करते हुए प्रोडक्शन का काम पूरी तरह रोक दिया है। डेव कैलहौन की बात करें तो वे एक औद्योगिक दिग्गज है, जो कई संकटग्रस्त कंपनियों में शीर्ष पदों पर रहे हैं, जनवरी 2020 में वे बोइंग के सीईओ बने थे।