कनाडा की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने खुद ही अपने हैंडसेटों की डिजायनिंग का काम रोक दिया है। कंपनी अब हैंडसेट डिजाइनिंग की जगह अपना ध्यान सॉफ्टवेयर और सुरक्षा पर लगाएगी। गौरतलब है कि एक दशक ब्लैकबेरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों में से एक थी। लेकिन एप्पल और एंड्रॉइंड मोबाइल के बाजार में आ जाने के बाद ब्लैकबेरी की मार्केट कम होती चली गई। उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले के बाद कंपनी को अपना पूंजीगत खर्च घटाने में मदद मिलेगी।

ब्लैकबेरी अपने इस प्लान पर काम शुरू भी कर चुकी है। ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन DTEK50 में भले ही ब्लैकबेरी का अपना सॉफ्टवेयर हो, मगर इसका हार्डवेयर TCL ने डिजाइन किया था। ऐसा ही डिजाइन और चिपसेट ऐल्काटेल कंपनी ने अपने आइडल 4 स्मार्टफोन के लिए इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि ब्लैकबेरी का मुख्य बिजनेस सॉफ्टवेयर है, लेकिन हालिया दिनों में इसकी लोकप्रियता भी घटी है। ब्लैकबेरी फिलहाल बिजनेस कीबोर्ड बनाती है जिसे काफी बड़ी कंपनियों में सिक्योरिटी के लिए यूज किया जाता है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के बाद गैलेक्सी नोट 2 में लगी आग, वीडियो देखें

[jwplayer WRiYqtlI]

Read Also: लावा ने लॉन्च किया कम कीमत वाला 4G VoLTE स्मार्टफोन A97, जानिए इसकी कीमत

ब्लैकबेरी के कार्यकारी चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन चेन ने कहा कि कंपनी की योजना अपने सभी हार्डवेयर की मैन्यूफैक्चरिंग रोकने की है और इसे बाहर सहयोगियों को आउटसोर्स करके बनवाने की है। यह हमारी पूंजीगत जरूरतों को कम करेगा साथ ही निवेश पूंजी पर रिटर्न को बढ़ाएगा। हालांकि कंपनी ने भविष्य में किसी नए ब्लैकबेरी फोन को पेश किए जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की। कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने अपने हैंडसेट के निर्माण के लिए इंडोनेशिया की एक कंपनी के साथ समझौता कर संयुक्त उपक्रम बनाया है। बीबी (ब्लैकबेरी) मेराह प्यूटिह ब्लैकबेरी नाम से हैंडसेटों का विनिर्माण, वितरण और प्रचार करेगी। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कंपनी के सीईओ जॉन शेन ने कहा था कि अगर सितंबर तक हार्डवेयर बिजनेस फायदे में नहीं आया तो इसे बंद करने की तैयारी करेंगे।