बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भेल का शुद्ध मुनाफा अप्रैल से जून की तिमाही में 54.21 प्रतिशत बढ़कर 77.77 करोड़ रुपए हो गया। इसका मुख्य कारण करीब साढ़े तीन साल में कारोबार में सकारात्मक वृद्धि है।  भेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि कंपनी को पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 50.43 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय 30 जून 2016 को समाप्त तिमाही में 4,858.95 करोड़  रुपए ये से बढ़कर 5,871.78 करोड़ रुपए हो गई।
भेल का कारोबार पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोहरे अंक यानी 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।