Bank Holidays in March 2024: फरवरी का महीना खत्म होने को है और मार्च का महीना दस्तक देने वाला है। हमने आपको फरवरी 2024 में होने वाली बैंक हॉलिडे के बारे में जानकारी दी थी। मार्च 2024 में कुल 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। इनमें महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इसके अलावा रविवार, सार्वजनिक छुट्टी और कुछ रीजनल छुट्टियां शामिल हैं। अब हम आपको बता रहे हैं कि नई साल के तीसरे महीने यानी मार्च में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे।

गौर करने वाली बात है कि मार्च के महीने में होली का त्यौहार पड़ रहा है। 25 मार्च को होली के मौके पर देशभर में पब्लिक हॉलिडे रहेगी। आपको बता दें कि पूरे देश में सभी राज्यों में अलग-अलग मौके पर छुट्टियां पड़ती हैं और स्थानीय त्यौहार के हिसाब से बैंक बंद रहते हैं।

RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक,मार्च में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 1, 8, 22, 25, 26,27 और 29 मार्च को भी बैंक हॉलिडे का ऐलान किया है। आपको बता दें कि मार्च में 5 रविवार पड़ रहे हैं यानी 3,10,17,24 और 31 मार्च को बैंकों में नियमित अवकाश रहेगा।

PPF, NPS और सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट: 31 मार्च के बाद लग सकता है जुर्माना, आज ही जमा करें मिनीमम अमाउंट, जानें डिटेल

गौर करने वाली बात है कि भले ही फिजिकल बैंक ब्रांच छुट्टी के दिन बंद रहेंगी। लेकिन आप अपने जरूरी काम ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के जरिए निपटा सकते हैं। नेट बैंकिंग पहले की तरह ही काम करती रहेंगी।

तारीख/दिनहॉलिडेराज्य
1 मार्च, शुक्रवारचापचर कुटमिज़ोरम
3 मार्च, रविवाररविवार (नियमित अवकाश)पूरे देश में छुट्टी
8 मार्च, शुक्रवारमहाशिवरात्रिकई राज्य
9 मार्च, शनिवारमहीने का दूसरा शनिवारपूरे देश में छुट्टी
10 मार्च, रविवाररविवार (नियमित अवकाश)पूरे देश में छुट्टी
17 मार्च, रविवाररविवार (नियमित अवकाश)पूरे देश में छुट्टी
22 मार्च, शुक्रवारबिहार दिवसबिहार
23 मार्च, शनिवारमहीने का चौथा शनिवारपूरे देश में छुट्टी
24 मार्च, रविवाररविवार (नियमित अवकाश)पूरे देश में छुट्टी
25 मार्च, सोमवारहोली/धूलंडीकई राज्य
26 मार्च, मंगलवारYaosang 2nd Day/होली (Holi)ओडिशा, मणिपुर और बिहार</td>
27 मार्च, बुधवारहोलीबिहार
29 मार्च, शुक्रवारगुड फ्राइडे कई राज्य
31 मार्च, रविवाररविवार (नियमित अवकाश)पीरे देश में छुट्टी