Banks will closed continuously 6 days in March: महाशिवरात्रि और फिर चौथे शनिवार एवं रविवार के चलते देश भर में निजी एवं सरकारी बैंक तीन दिनों के लिए बंद हैं। हालांकि यह समस्या यहीं खत्म होने वाली नहीं है। अगले महीने यानी मार्च में लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो आपको होली से पहले ही उसे निपटा लेना चाहिए। बता दें कि महीने की शुरुआत ही रविवार से हो रही है। 1 मार्च के बाद बैंक सोमवार को खुलेंगे और उस सप्ताह कामकाज सुचारू तौर पर चलेगा। फिर 8 मार्च को रविवार के बाद बैंक 9 तारीख को खुलेंगे और उसके बाद लगातार 6 दिनों तक बंद रहेंगे।
10 से 15 मार्च तक लगातार बंद रहेंगे बैंक: इसका अर्थ यह हुआ कि यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे 7 तारीख तक ही निपटा लें क्योंकि 9 तारीख को भीड़ या सर्वर के चलते काम लटक भी सकता है। इसके बाद फिर आपको 6 दिनों तक इंतजार करना होगा क्योंकि फिर 16 मार्च को ही बैंक खुलेंगे। दरअसल 10 मार्च को होली है और 11 से 13 मार्च तक लगातार तीन दिनों तक बैंकों में हड़ताल है।
इस साल अब तक बैंकों की यह तीसरी हड़ताल: इसके बाद 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और 15 मार्च को रविवार होगा। मार्च के महीने में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि इस साल की शुरुआत से अब तक बैंकों की ओर से यह तीसरी हड़ताल होगी। जनवरी के महीने में बैंकों ने 8 और 9 तारीख को हड़ताल की थी। इसके बाद 31 जनवरी और 1 फरवरी को भी बैंकों की ओर से हड़ताल के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
सैलरी में इजाफे की मांग कर रहे हैं बैंक कर्मचारी: दरअसल 8 और 9 जनवरी को बैंकों ने भारत बंद किया था। वह भारत बंद सैलरी में इजाफे की मांग के लिए हुआ था, लेकिन अब तक सरकार की ओर से बैंकिंग एसोसिएशन के साथ इस संबंध में कोई बातचीत न शुरू किए जाने के चलते बैंक कर्मचारियों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि बैंक कर्मचारी सैलरी में 20 पर्सेंट के इजाफे की मांग कर रहे हैं।
