List of Bank Holiday in November: अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और दिवाली के चलते करीब 15 दिन बैंकों में छुट्टी रही है। अब आने वाले महीने यानी नवंबर 2024 के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अक्टूबर की तरह ही नवंबर में भी बैंकों में खूब छुट्टियां हैं। जी हां, नवंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। छठ पूजा समेत इन छुट्टियों में रविवार और शनिवार को होने वाली नियमित छुट्टियां भी शामिल हैं। चलिए आपको बातते हैं नवंबर के महीने में आपके शहर में कब-कब होगी सरकारी छुट्टी…

नवंबर 2024 में मिलने वाली छुट्टियों की लिस्ट (List of public holidays in November 2024)

अवसरतारीखदिन
गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja)2 नवंबरशनिवार
भाई दूज (Bhai Duj)3 नवंबररविवार
छठ पूजा Pratihar Sashthi or Surya Sashthi (Chhat Puja)7 नवंबरगुरुवार
गुरु नानक जयंती Guru Nanak’s Birthday (Gazetted)15 नवंबरशुक्रवार
गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस (Guru Teg Bahadur’s Martyrdom Day)24 नवंबररविवार

1 नवंबर- दिवाली अमावस्या और कन्नड़ राज्योत्सव के मौके पर कर्नाटक और अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

2 नवंबर- दिवाली (बलि प्रतिपदा) के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी।

3 नवंबर – भाईदूज, रविवार होने के चलते देशभर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यानी महीने की शुरुआत में ही 3 दिन बैंकों में छुट्टी है।

7 नवंबर – छठ पूजा के मौके पर शाम का अर्घ्य दिया जाएगा और रांची व पटना में बैंक बंद रहेंगे।

8 नवंबर को वेंगाला के चलते मेघालय में बैंकों में छु्ट्टी रहेगी। छठ पूजा पर सुबह का अर्घ्य होगा और रांची व पटना में बैंकों में छुट्टी है।

9 नवंबर- महीने का दूसरा शनिवार है जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे।

10 नवंबर- रविवार के चलते बैंकों में नियमित अवकाश रहेगा।

12 नवंबर- ईगास बग्वाल के चलते देहरादून में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

15 नवंबर को गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा के चलते बेलापुर, आइजोल, भुवनेश्वर, जम्मू, नागपुर, चंडीगढ़, भोपाल, ईटानगर, देहरादून, जयपुर, तेलंगाना, हैदराबाद, कानपुर, जयपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, रांची, मुंबई, कोहिमा, शिमला, श्रीनगर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।

17 नवंबर को रविवार का नियमित अवकाश रहेगा।

18 नवंबर को कनकदास जयंती के चलते बेंगलुरू में छुट्टी रहेगी।

23 नवंबर को संग कुट्सनेमा, चौथे शनिवार की छुट्टी है।

24 नवंबर को रविवार के चलते बैंकों में नियमित सरकारी अवकाश है।

आपको बता दें कि आरबीआई ने छुट्टियों को तीन कैटेगिरी में बांटा है। इनमें Real-Time Gross Settlement Holiday, Banks’ Closing of Accounts Holiday और Holidays Under the Negotiable Instruments Act शामिल हैं। बैंक महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं। 2015 में RBI ने प्राइवेट व PSU बैंक के हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रखने का फैसला किया था।