बजाज ऑटो ने शुक्रवार को एंट्री लेवल मोटरसाइकल सीटी 100 का वैरिएंट सीटी100 बी को लॉन्‍च क‍िया। बाइक की कीमत 30990 रुपए (एक्‍सशोरूम प्राइस दिल्‍ली) है। कंपनी के मुताबिक, यह बाइक एक लीटर में 99.1 किमी चलती है। बाइक पर दो साल की वॉरंटी भी है। बजाज ऑटो के प्रेस‍िडेंट (मोटरसाइकल बिजनेस) एर‍िक वास ने कहा, ”CT100B के जर‍िए कस्‍टमर नई बाइक खरीदने के अनुभव का आनंद उठा सकते हैं। उन्‍हें सेकंडहैंड बाइक के साथ समझौता नहीं करना होगा।”

बाइक की खासियत
इस बाइक में भी CT100 का ही इंजन लगा हुआ है, लेकिन कंपनी का दावा है कि उसे और बेहतर किया गया है। बाइक में बड़ा राउंड हेडलैंप, चौड़ी सीटें हैं। बता दें कि बजाज ने हाल ही में 150 सीसी बाइक वी लॉन्‍च किया है। कंपनी के मुताबिक, इस बाइक को बनाने में देश के पहले एयरक्राफ्ट कर‍ियर व‍िक्रांत का लोहा इस्‍तेमाल किया गया है। इस बाइक की कीमत साठ से सत्‍तर हजार रुपए के बीच रखी गई है।

READ ALSO: 
Bajaj V लॉन्‍च: 60-70 हजार के बीच कीमत, जानें INS Vikrant के लोहे से बनी 150 cc बाइक के फीचर्स