आसुस ने अपनी नई सीरीज Zenfone 3 के तीन स्मार्टफोन Zenfone 3, Zenfone 3 Deluxe और Ultra सोमवार को लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Zenfone 3 की कीमत करीब 16,752, Zenfone 3 Ultra की कीमत करीब 32,217 और Zenfone 3 Deluxe की कीमत करीब 33,590 रुपए रखी है। 5.7 इंच की एचडी स्क्रीन वाले Zenfone 3 Deluxe की बॉडी मेटल की है। इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैम 6 जीबी है और इंटरनल मैमोरी 128 जीबी है। इसके साथ ही इसमें 23 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Read Also: Micromax ने लॉन्च किए 3 हजार से कम कीमत वाले दो 3G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
ZenFone 3: इसकी स्क्रीन 5.5 की फुल एचडी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैम 14 जीबी है और इसका कैमरा 16 मेगापिक्सल है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है और 3000 एमएएच की बैटरी की है।
Read Also: 99 रुपए के स्मार्टफोन Namotel Acche Din के फीचर्स जानिए
ZenFone 3 Ultra: इस फोन की स्क्रीन का साइज 6.8 है और डिस्प्ले फुल एचडी है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर वाले इस फोन की बॉडी मेटल की है। 4 जीबी रैम के साथ इस फोन का कैमरा 23 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इसकी बैटरी 4600 एमएएच की है।
First Look Video

