बीते कुछ दिनों से गोल्ड की कीमतों में गिरावट आ रही है। लेकिन इसके बावजूद अब भी बेटी की शादी में गोल्ड की खरीदारी चुनौती बनी हुई है। आर्थिक तौर पर लोगों के लिए ये बोझ की तरह होता है।
इस बोझ को हल्का करने के लिए असम की सरकार अपने राज्य की बेटियों की शादी पर गोल्ड दे रही है। दरअसल, हाल ही में असम सरकार ने अरुंधति गोल्ड स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम में सरकार बेटियों को 10 ग्राम गोल्ड देती है। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं। मसलन, इस स्कीम का फायदा उन्हीं लड़कियों को मिलेगा जिनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है।
योजना के नियमानुसार लड़के की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। इसके अलावा लड़की के परिवार की सालाना कमाई 5 लाख रुपये से कम होगी, तभी स्कीम से जुड़ सकते हैं। इसका फायदा पहली बार शादी करने पर ही मिलेगा। वहीं, शादी का रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है।
कैसे जुड़ें: इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदक लड़की को असम सरकार की वेबसाइट revenueassam.nic.in. पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद दस्तावेज रेवेन्यू विभाग में जमा कराना पड़ता है। आवेदन स्वीकार होने के बाद योग्यता के हिसाब से सोने की वर्तमान कीमत के बराबर रुपये आवेदक के खाते में जमा कर दिए जाते हैं।