वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने अपना तीसरा बजट पेश कर दिया है। अगले एक साल में यह आपकी जेब किस तरह हल्‍की करेगा, एक नजर:
ईपीएफ, एनपीएस पर टैक्‍स रिटायरमेंट पर पेंशन फंड से जो पैसा निकलेगा, उसमें से 60 फीसदी पर टैक्‍स देना होगा। पीएफ फंड से पैसा निकालने पर भी केवल 40 फीसदी रकम ही करमुक्‍त रहेगी।

बिजली-पानी का बढ़ेगा बिल: मिनरल वाटर महंगा हो गया है। कोयले पर सेस दोगुना कर दिया गया है। लिहाजा बिजली भी महंगा होने का खतरा है।

सर्विस टैक्‍स बढ़ाया: कृषि कल्‍याण सेस के नाम पर सर्विस टैक्‍स अब 14.5 से 15.0 फीसदी कर दिया गया है। यानी रोज मर्रा इस्‍तेमाल की जाने वाली तमाम सेवाओं पर आधा फीसदी ज्‍यादा बिल भरना होगा।

इनके अलावा यहां भी जाएगा ज्‍यादा पैसा: कार, सिगरेट, ब्रांडेड रेडीमेड कपड़े, सोने-चांदी के जवेर, तंबाकू उत्‍पाद (सिगरेट, गुटका आदि), प्‍लास्टिक बैग, हवाई सफर, केबल कार की सवारी, लॉटरी टिकट, ई-रीडिंग आदि के लिए भी ज्‍यादा पैसे देने होंगे।

Read Also: बजट 2016 से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने  के लिए क्लिक करें