दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी ऐपल के सीईओ टिम कुक अरबपतियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। करीब एक दशक से कंपनी का नेतृत्व कर रहे टिम कुक का इस क्लब में शामिल होना अहम है। ऐपल की मार्केट वैल्यूएशन भी 2 खरब डॉलर के करीब पहुंच गई है। टिम कुक के अलावा टेक कंपनियों के कई अन्य दिग्गज दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर हैं। अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, जबकि मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति भी 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। हालांकि टिम कुक की यह सफलता सबसे अलग है क्योंकि वह ऐपल के फाउंडर नहीं हैं, जैसा कि बेजोस और जुकरबर्ग के साथ है।

सीईओ के तौर पर अरबपतियों के क्लब में शामिल होना टिम कुक के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही वह दुनिया के ऐसे दिग्गज सीईओ में से एक हैं, जो समलैंगिक हैं। अपनी सेक्शुअल आइडेंटिटी का खुलासा खुद टिम कुक ने किया था। 2014 में टिम कुक ने कहा था कि उन्हें गर्व है कि वे ‘गे’ हैं। टेक वर्ल्ड के दिग्गज कुक ने इसे लेकर कहा था कि तमाम युवाओं की ओर से उन्हें पत्र मिलते थे कि सेक्शुअल ओरिेएंटेशन को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। इसके बाद उन्होंने अपने गे होने का ऐलान किया था ताकि आम लोगों को समाज में सम्मान हासिल हो सके। हालांकि टिम कुक ऐसे अकेले सीईओ या बिजनेस लीडर नहीं हैं, जो गे हैं। उनके अलावा भी कई ऐसे सीईओ हैं।

अमेरिका के लग्जरी ज्वैलरी ब्रांड जॉन हार्डी के सीईओ रहे रॉबर्ट हान्सन भी समलैंगिक हैं। उन्होंने अपने समलैंगिक होने की जानकारी देते हुए कहा था कि यदि हाई-परफॉर्मिंग सीईओ आदि अपने सेक्शुअल ओरिएंटेशन के बारे में जानकारी देंगे तो इससे वर्कप्लेस पर गे और लेस्बियन लोगों के प्रति दुर्व्यवहार को खत्म करने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा ब्रिटिश पेट्रोलियम के सीईओ रहे लॉर्ड ब्राउने भी गे हैं। ब्रिटिश टेबलॉयड ‘द मेल’ में एक युवक के साथ उनके संबंध होने की खबर पब्लिश हुई थी। इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। अपने अनुभव को एक किताब में साझा करते हुए ब्राउने ने लिखा था कि उन्हें बाहर किए जाने का डर था। वर्कप्लेस पर सेक्शुअल ओरिएंटेशन के चलते किसी तरह के भेदभाव के खिलाफ वह आवाज उठाते रहे हैं।

मशहूर फैशन ब्रांड Burberry के चीफ एग्जीक्युटिव रहे क्रिस्टोफर बैले भी समलैंगिक रहे हैं। लंबे समय तक कंपनी की कमान संभालने वाले बैले ऐसे दिग्गज सीईओ में शायद पहले व्यक्ति रहे हैं, जिन्होंने अपने सेक्शुअल रुझान के बारे में जानकारी साझा की थी। इसके अलावा एलन मस्क के साथ PayPal कंपनी की स्थापना करने वाले और उसके फाउंडर रहे पीटर थेल भी समलैंगिक हैं।