देश के जाने माने उद्यमी अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल रिलायंस कैपिटल के बोर्ड आॅफ मेंम्बर्स में शामिल हो गए हैं। बोर्ड आॅफ मेंम्बर्स की सूची में जय को अतिरिक्त निदेशक (एडिशनल डाइरेक्टर) के तौर पर जगह मिली है। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि रिलायंस कैपिटल के बोर्ड आॅफ डाइरेक्टर्स ने अनमोल को सर्वसम्मति के साथ बोर्ड का सदस्य चुना।
यह महत्वपूर्ण पद संभालने से पहले 24 वर्षीय जय अनमोल ने रिलायंस कैपिटल की विभिन्न फाईनेंशियल और बिजनेस सेवाओं में दो साल तक काम किया। यह उनकी ट्रेनिंग का हिस्सा था। जय अपने पिता अनिल अंबानी के बाद रिलायंस ग्रुप की वित्तिय सेवाओं के बोर्ड आॅफ मेंम्बर्स में शामिल होने वाले परिवार के मात्र दूसरे सदस्य हैं। अगले महीने होने वाली ऐन्यूअल जनरल मीटिंग के बाद अनमोल कंपनी के कार्यकारी निदेशक (फुल टाइम एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर) बन जाएंगे।रिलायंस कैपिटल के नॉमिनेशन एंड काम्पन्सैशन कमिटी की सिफारिश के बाद जय अनमोल को कंपनी के बोर्ड आॅफ मेंम्बर्स में जगह दी गई।
रिलायंस कैपिटल समूह के प्रमुख कार्यकारीअधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक (सीईओ एंड ईडी) सैम घोष ने इस मौके पर कहा,’जय अनमोल का रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में स्वागत है। जय के बोर्ड में शामिल होने पर मैं बोर्ड के अन्य सदस्यों की तरफ से खुशी व्यक्त करता हूं। अनमोल तेजी से सीखने वाले युवा हैं। वह पिछले दो सालों से कंपनी की सभी समिक्षाओं में एक्टिव पार्टिसिपेंट के तौर पर शामिल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मौकों पर अपने शॉर्प बिजनेस स्किल और निर्णय लेने की बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन किया है।’
READ ALSO:सिंगापुर के साथ कर संधि की समीक्षा पर चल रही है बातचीत: CBDT
अनमोल के पास यूके स्थित वार्विक बिजनेस स्कूल की डिग्री है। दो वर्षों की अपनी ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कंपनी के विभिन्न ब्रांचो का दौरा किया, कर्मचारियों से मुलाकत की और बिजनेस की बारिकियों को समझा। रिलायंस कैपिटल बोर्ड का सदस्य चुने जाने के बाद जय अनमोल ने कहा, ‘पिछले दो वर्षों में फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के बारे में मैने बहुत कुछ सीखा और समझा है। मैं कंपनी के बिजनेस ग्रोथ और प्रोग्रेस में अपने इन दो वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल करूंगा। मैं कंपनी में अपना योगदान देने के लिए तैयार हूं।
READ ALSO:GST बिल के पास होने के लिए GSTN को सुरक्षा मंजूरी महत्वपूर्ण: स्वामी
रिलायंस कैपिटल की कुल पुंजी 4000 करोड़ की है। यह कंपनी लाइफ इंश्योरेंस, कामर्शियल फाइनेंस, सिक्युरटीज़, जनरल फाइनेंस और म्यूचूअल फंड आदि क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती है।