Amazon Layoff 2022 News: ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन जल्द ही हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। लागत को कम करने के लिए कंपनी ऐसा कदम उठा सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछली तिमाही में ऐमज़ॉन को लाभ नहीं हुआ है और इस कारण कंपनी ऐसा फैसला ले सकती है। वहीं एक तरफ ऐमजॉन 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकल सकती है तो वहीं दूसरी ओर ऐमजॉन के सीईओ जेफ बेजोस ने कहा है कि वह अपनी 124 बिलियन डॉलर की संपत्ति दान कर देंगे।
ऐमजॉन कर सकती 10 हजार लोगों की छंटनी
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ऐमजॉन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के साथ-साथ रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्सेज विभाग के कर्मचारियों को नौकरी से हटाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, “COVID-19 महामारी के दौरान ऐमजॉन को रिकॉर्ड लाभ हुआ लेकिन महामारी का प्रकोप खत्म होने के बाद कंपनी घाटे में जा रही है। ऐमजॉन पिछले दो दशक में सबसे अधिक घाटे में चल रही है।”
अगर कंपनी 10,000 लोगों की छंटनी करती है, तो यह ऐमजॉन के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी होगी। बता दें कि ऐमजॉन में करीब 16 लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। यानी करीब 0.6 फीसदी कर्मचारियों को कंपनी निकालना चाहती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐमजॉन ने एक महीने की लंबी समीक्षा के बाद कुछ कर्मचारियों को अन्य अवसरों की तलाश करने के लिए कहा है।
जेफ बेजोस अपनी संपत्ति करेंगे दान
वहीं वाशिंगटन में सीएनएन से बात करते हुए ऐमजॉन के सीईओ जेफ बेजोस ने कहा कि वो अपनी संपत्ति को दान करने की क्षमता निर्माण कर रहे हैं। जब सीएनएन की रिपोर्टर द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह अपने जीवनकाल में अपनी अधिकांश संपत्ति दान करने का इरादा रखते हैं, इसपर बेजोस ने कहा कि हाँ, मैं रखता हूँ। बता दें कि Amazon.com Inc दुनिया की पहली ऐसी पब्लिक कंपनी बन चुकी है, जिसके मार्केट वैल्यू में 1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है।
इसके साथ ही जेफ बेजोस ने कहा कि उनके इस कदम से उन लोगों को समर्थन मिलेगा, जो गहरे सामाजिक और राजनीतिक विभाजनों के बावजूद मानवता को एकजुट करने में प्रयास कर रहे हैं। बेजोस ने कहा कि इसके लिए उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज भी उनकी मदद कर रही हैं। बता दें कि ऐमजॉन सीईओ अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए समर्पित करना चाहते हैं।