एयर एशिया ने बेहद सस्ती दर पर इंटरनेशनल हवाई सफर का ऑफर लांच किया है। इस ऑफर के तहत आप मात्र 4699 रुपए में इंटरनेशनल हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे। एयर एशिया ने अपने इस ऑफर में नई दिल्ली से कुआलालंपुर तक का सफर मात्र 4699 रुपए में कर सकेंगे। साल 2018 तक भारत में अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए एयर एशिया पिछले कुछ समय सस्ती हवाई सेवाएं दे रहा है। इससे पहले भी एयर एशिया कई तरह के ऑफर और सस्ती हवाई सेवा दे चुकी है। एयर एशिया के इन सस्ते ऑफरों के चलते कई अन्य विमान सेवाएं देने वाली कंपनियां भी समय समय पर सस्ती सेवाएं देने लगी हैं। एयर एशिया के इन सस्ते ऑफर्स के चलते अन्य विमान कंपनियां कॉम्पटिशन में बने रहने के लिए सस्ते ऑफर्स देती हैं।

सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली एयर एशिया इंडिया की 2018 तक बेड़े का आकार बढ़ाकर 20 करने की योजना है। इसके साथ कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर परिचालन के लिये पात्र हो जाएगी। एयर एशिया इंडिया के मुख्य कार्यकारी अमर अबरोल ने कहा कि एयरलाइन जल्दी ही अपने बेड़े में आठवें विमान जोड़ेगी। हम जल्द-से-जल्द 20 विमान चाहते हैं। इससे हम अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सेवा दे सकेंगे। 2018 के अंत तक मुझे लगता है कि हमारे पास 20 विमानों का बेड़ा होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी विस्तार योजना को अमली जामा पहनाने के लिये जल्दी ही ‘लाखों डालर’ निवेश करेगी। हालांकि उन्होंने राशि का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले रियो ओलंपिक के दौरान कंपनी भारतीय स्वर्ण पदक विजेताओं को जीवन पर्यन्त मुफ्त उड़ान तथा रजत पदक एवं कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: पांच साल और तीन साल के लिये मुफ्त उड़ान सेवा उपलब्ध कराने का ऑफर दे चुकी है। बरोल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारी योजना को एयर एशिया के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत 2017 या 2018 तक विमानों के बेड़े की संख्या बढ़ाकर 20 करने की योजना है।