एयर एशिया इंडिया ने नया ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत 599 रुपए (सभी शुल्क सहित) की शुरुआती कीमत के टिकट उपलब्ध हैं। यह ऑफर 5 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के बीच की गई टिकट बुकिंग पर ही उपलब्ध होगा, जहां आप 6 फरवरी 2017 से लेकर 28 अक्टूबर 2017 के बीच की हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। 599 रुपए वाले टिकट का लाभ गुवाहाटी-इंफाल वाले रूट पर ही मिल पाएगा। इसके अलावा, बेंगलुरु-कोच्चि के रूट के लिए टिकट 899 रुपए से शुरू हैं, बेंगलुरु गोवा के लिए 1099 रुपए और बेंगलुरु-विशाखापट्टनम के लिए 1199 रुपए, बेंगलुरु- नई दिल्ली के लिए 2299 रुपए और बेंगलुरु-पुणे के लिए 1299 रुपए से टिकट शुरू हैं।
हालांकि अभी तक एयर एशिया ने यह नहीं बताया कि कितनी सीटें उपलब्ध होंगी। एयर एशिया इंडिया टाटा ग्रुप और मलेशिया एयर एशिया बरहाद का जॉइंट वेंचर है। एयरलाइंस ने साल की शुरुआत में भी 20 फीसदी डिस्काउंट का ऑफर दिया था। इसके अलावा कंपनी ने प्रमोशनल ऑफर भी शुरू किया था, जहां 990 रुपए में टिकट दी गई थीं। इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स के लिए डिस्काउंट सहित कुछ उड़ानों की टिकटें 3,399 रुपए के फेयर से शुरू होती हैं। कुआलालम्पुर, सिंगापुर, फुकेट, बाली जैसे जगहों के लिए ये छूट दी जा रही है। इच्छुक यात्री टिकट की बुकिंग एयर एशिया की वेबसाइट या एप के माध्यम से कर सकते हैं।