देश में सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी Air India की ओर से अब राजधानी एक्सप्रेस के सभी ऐसे यात्रियों को सुविधा मुहैया कराई जाएगी, जिनका टिकट कनफर्म नहीं हो पाया। गौरतलब है इस तरह के प्रस्ताव को पिछले कई दिनों से लागू करने की कवायद चल रही थी, लिहाजा अब इस प्रस्ताव को लागू किया जा रहा है। अब राजधानी ट्रेन के जिन यात्रियों के टिकट कनफर्म नहीं होंगे उन्हें Air India Airlines यात्रा करने का ऑफर देगी। लेकिन सीमित अवधि की स्पेशल पॉलिसी के तहत एयर इंडिया ऐसे लोगों को एसी फर्स्ट के बराबर किराए में Air India की यात्रा की सुविधा मिलेगी।

Air India के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस के यात्री उड़ान रवाना होने से चार घंटे पहले टिकट यात्री अपना टिकट बुक करा सकेंगे। ऐसे वेट लिस्ट वाले यात्रियों से फर्स्ट एसी के बराबर किराया लिया जाएगा। अपनी सुपर सेवर योजना के तहत एयर इंडिया घरेलू मार्गों पर इकॉनमी क्लास में यह सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह योजना 26 जून से 30 सितंबर तक के लिए है।

आपको बता दें कि फिलहाल में भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर प्रतिदिन 21 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। प्रतिदिन इन ट्रेनों से 20,000 लोग यात्रा करते हैं। एयरलाइन ने कहा कि हजारों यात्री ऐसे रहते हैं जिनका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता। हम इसी अंतर को पाटने का प्रयास कर रहे हैं।