सार्वजनिक क्षेत्र की AIR INDIA ने अपने घरेलू मार्गों पर यात्रा के लिए न्यूनतम 1,777 रुपए के किराए वाली स्कीम पेश की जो सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है और इस किराए में सभी कर शामिल हैं।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि छूट वाले टिकटों की बुकिंग 10 जून से 12 जून के बीच ऑनलाइन, एअर इंडिया की वेबसाइट और उसके टोल फ्री नंबर व अधिकृत ट्रैवेल एजेंटों के जरिए कराई जा सकती है।

AIR INDIA ने कहा कि मॉनसून सेल के तहत खरीदे गए टिकटों पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक यात्रा की जा सकती है।

जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, इंडिगो, एअरएशिया इंडिया सहित निजी विमानन कंपनियों ने पिछले सप्ताह इसी तरह के कम किराए वाली पेशकश की थी। जुलाई-सितंबर और जनवरी- मार्च तिमाहियां यात्रा के लिहाज से सुस्त सीजन मानी जाती हैं।