वीआईपी के दबाव में आकर भुवनेश्वर जाने वाले विमान और इसके चालक दल के सदस्यों को भोपाल ले जाने का मामला सामने आया है। एयर इंडिया के विमान एआई 073 को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुक्रवार शाम 6.20 बजे भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन यह आठ घंटे की देरी से शनिवार तड़के 2.10 बजे रवाना हो पाया। इस दौरान उड़ान के कार्यक्रम में 4 बार बदलाव किया गया।

यात्रियों, सांसद ने धरना दिया: भुवनेश्वर जा रहे बीजद सांसद तथागत सत्पथी ने उड़ान में देरी से नाराज होकर अन्य यात्रियों के साथ एयरपोर्ट के गेट नंबर 29 ए पर धरना-प्रदर्शन भी किया।

आरोपों से इनकार: उधर, एयर इंडिया ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उसने किसी खास उड़ान को प्राथमिकता नहीं दी। उड़ान में देरी एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से हुई थी। कंपनी ने बताया कि शुक्रवार सुबह घने कोहरे और इस वजह से हुए विलंब के चलते चालक दल के सदस्यों के ड्यूटी टाइम को निर्धारित किया गया।