Air India Express Special Pongal Sale: टाटा की किफायती एयरलाइन Air India Express ने स्पेशल पोंगल ऑफर का ऐलान किया है। पोंगल के मौके पर आई स्पेशल सेल में एयर इंडिया एक्सप्रेस इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट पर शानदार ऑफर दे रही है। Air India Express Exclusive Pongal Offer के तहत 15 जनवरी 2024 तक टिकट बुक की जा सकती हैं।

कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, पोंगल स्पेशल सेल में इंटरनेशनल रूट्स के लिए फ्लाइट टिकट को मोबाइल ऐप और वेबसाइट (airindiaexpress.com) से बुक किया जा सकता है। इस सेल के तहत बुक होने वाली टिकट से 27 अक्टूबर 2024 तक यात्रा करनी होगी।

Pongal Special Offer

एयर इंडिया एक्सप्रेस पोंगल ऑफर के तहत बुकिंग के दौरान PONGAL10 प्रोमो कोड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli) से अबू धाबी, दोहा, दुबई, कुवैत, मस्कट, शारजाह और सिंगापुर जाने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा सिंगापुर-चेन्नई और सिंगापुर-मदुरई के बीच चलने वाली डायरेक्ट फ्लाइट पर भी यह ऑफर लागू होगा।

गौर करने वाली बात है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में कुल 63 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें 35 बोइंग 737s और 28 एयरबस A320s विमान शामिल हैं। कंपनी 31 घरेलू और 14 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए हर दिन 300 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल ही में रीब्रैंडिंग की है। और कंपनी लॉयल ट्रैवलर्स को इन-फ्लाइट एक्सपीरियंस हब AirFlix, कंफर्टेबल सीटिंग, हॉट मील आदि ऑफर करती है।