Air India Express ने अपनी घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए बंपर सेल का ऐलान किया है। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस से पहले विस्तारा ने भी Christmas Sale की घोषणा की थी। बात करें एयर इंडिया एक्सप्रेस सेल की तो ग्राहक 25 दिसंबर तक टिकट बुक करने पर छूट पा सकते हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस सेल के तहत बुक होने वाली टिकट के लिए ग्राहकों को 8 जनवरी 2024 से 12 अप्रैल 2024 के बीच यात्रा करनी होगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक रिलीज भेजकर जानकारी दी कि छुट्टियों के सीजन को ध्यान में रकते हुए इस सेल का ऐलान किया गया है। सेल में घरेलू रूट्स के लिए 1,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर टिकट बुक किए जा सकते हैं। इनमें दिल्ली-जयपुर जैसे रूट्स शामिल हैं। इसके अलावा चेन्नई-बेंगलुरू, बागडोगरा-कोलकाता, कोच्चि-बेंगलुरू, हैदराबाद-गोवा जसे बिजी रूट्स के लिए भी सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक की जा सकती हैं।

Air India Express सेल में ऑफर्स
एयर इंडिया एक्सप्रेस सेल में टिकट बुक करने वाले लोगों को मोबाइल और वेबसाइट से बुकिंग करने पर Xpress Ahead Services का फायदा भी मिलेगा। Tata NeuPass Rewards Program मेंबर्स 8 प्रतिशत तक NeuCoins भी अर्न कर सकते हैं। इसके अलावा फूड, सीट, बैगेज, कैंसिलेशन फी वेवर आदि पर भी अतिरिक्त फायदे मिलेंगे।

एयरलाइन कंपनी ने सेल में छात्रों, सीनियर सिटीजन, SMEs, और आर्म्ड फोर्सेज के सदस्य और डिपेंडेन्ट के लिए स्पेशल किराये पर टिकट उपलब्ध कराए गए हैं।

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस 31 घरेलू और 14 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए 300 से ज्यादा डेली फ्लाइट ऑपरेट करती है। कंपनी के बेड़े में 59 एयरक्राफ्ट हैं जिनमें 31 बोइंग 737s (Boeing 737s) और 28 एयरबस A320s शामिल हैं।