एयर इंडिया पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) की शिकायत है कि इस सरकारी एयरलाइन ने नए पाक्षिक ड्यूटी चार्ट में पायलटों के साप्ताहिक अवकाश हटा दिया हैं। एसोएिशन का कहना है ऐसा करना किसी और ‘त्रासदी को दावत देना’ है क्यों कि किसी थके हारे पालट को कॉकपिट में भेजना असुरक्षित होता है। आईसीपीए ने कड़े शब्दों में लिखे अपने एक विरोध पत्र में कहा है कि एयरइंडिया टकराव का रुख अपना रही है और ऐसा करके वह नियम तोड़ कर उड़ान सुरक्षा को खतरे में डाल रही है।

आईसीपीए 750 पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है जो पतली पेटी वाले विमान उड़ाते हैं और ये पहले घरेलू मागों पर सेवा देने वाली इंडियन एयरलाइंस से जुड़े थे। संघ ने कहा कि आपकी कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट है कि आप जानबूझकर डीजीसीए द्वारा अनुमति प्राप्त एयर इंडिया-उड़ान ड्यूटी समय सीमा निर्धारण योजना का उल्लंघन कर रहे हैं और पायलटों को भड़का रहे हैं ताकि औद्योगिक अशांति पैदा हो।