Air India-Vistara merger: एयर इंडिया ग्रुप ने एयर इंडिया और विस्तार के बीच ऑपरेशनल इंटिग्रेशन (परिचालन एकीकरण) और कानूनी मर्जर पूरा कर लिया है। इस मर्जर से एक फुल-सर्विस कैरियर का निर्माण हुआ है जो प्राइवेटाइजेशन के बाद एयरलाइन की बदलाव की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर 2024 को ग्रुप की कम लागत वाली एयरलाइंस, एयर इंडिया एक्सप्रेस और AIX Connect (पहले एयर एशिया इंडिया) का विलय हुआ था।
टाटा ग्रुप में अब टाटा के मालिकाना हक वाली चार एयरलाइन हैं। इनमें एक फुल-सर्विस और एक लो-कॉस्ट एयरलाइन है जो पांच-साल के ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम Vihaan.AI के तहत आती है। एयर इंडिया ग्रुप का इरादा Air India Group को वर्ल्ड-क्लास ग्लोबल एविएशन कंपनी बनाना है।
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खबर, बेसिक वेतन के साथ मर्ज हो जाएगा DA?
एयर इंडिया ग्रुप में अब 8300 वीकली फ्लाइट्स
एयर इंडिया ग्रुप अब हर सप्ताह 8300 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। और 100 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन को कनेक्ट करती है। कंपनी के बेड़े में 300 एयरक्राफ्ट भी हैं।
नई फुल-सर्विस एयर इंडिया के बेड़े में 208 एयरक्राफ्ट हैं। एयरलाइन के बेड़े में 5600 वीकली फ्लाइट्स हैं जो 90 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन को कनेक्ट करते हैं।
यह एयरलाइन अब 1,20,000 यात्रियों को हर दिन मंजिल तक पहुंचाएगी और दुनियाभर के 800 से ज्यादा डेस्टिनेशन को कवर करेगी।
यूनिफाइड फुल-सर्विस कैरियर एयरलाइन कोड ‘AI’ के साथ एयर इंडिया फ्लाइट्स को ऑपरेट करेगी। मर्जर के बाद विस्तारा एयरक्राफ्ट को एयर इंडिया द्वारा ऑपरेट किया जाएगा।
विस्तारा और एयर इंडिया के मर्जर के बाद, विस्तारा में 49 प्रतिशत शेयर रखने वाली सिंगापुर एयरलाइंस, एयर इंडिया ग्रुप में 25.1 प्रतिशत की हिस्सेदार बन गई है।
Club Vistara का क्या होगा?
इसके अलावा विस्तारा के लॉयल्टी प्रोग्राम Club Vistara को Air India के Flying Returns Program में ट्र्रांसफर कर दया गया है। और अब इसे नया नाम ‘महाराजा क्लब’ दिया गया है। सभी फ्रीक्वेंट फ्लायर माइल्स (CV points), वन क्लास अपग्रेड वाउचर्स और फ्री टिकट वाउचर्स को 12 नवंबर को 1:1 रेशियो पर लिंक कि गए Flying Returns अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है।
विस्तारा और एयर इंडिया के मर्जर के बाद, विस्तारा में 49 प्रतिशत शेयर रखने वाली सिंगापुर एयरलाइंस, एयर इंडिया ग्रुप में 25.1 प्रतिशत की हिस्सेदार बन गई है।
जिन यात्रियों के पास विस्तारा की पार्टनरशिप वाले क्रेडिट कार्ड्स हैं, वे 31 मार्च 2026 तक इनका फायदा ले सकते हैं। 12 नवंबर से को-ब्रैंडेड कार्ड होल्डर्स को Flying Returns पॉइन्ट मिलेंगे और कार्ड बेनिफिट्स के अलावा फ्री टिकट वाउचर्स भी मिलेंगे।
सभी फ्रीक्वेंट फ्लायर माइल्स (CV points), वन क्लास अपग्रेड वाउचर्स और फ्री टिकट वाउचर्स को 12 नवंबर को 1:1 रेशियो पर लिंक कि गए Flying Returns अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स मर्जर की तारीख से 1 साल तक अपना Tier स्टेटस भी एन्जॉय कर सकेंगे। Flying Returns में ट्रांजिशन के साथ ही मेंबर्स सभी 24 Star Alliance Airline partners के साथ पॉइन्ट अर्न और रिडीम कर सकेंगे।
हवाई किराए पर पड़ सकता है असर
दो फुल-सर्विस कैरियर के बाद अब भारत के घरेलू एविएशन मार्केट में इस मर्जर के बाद सिर्फ एक FSC बची है और वो-Air India है। हालांकि, कई बिजनेस ग्रुप ने एयरलाइन शुरू करने की इच्छा जताई है लेकिन फिलहाल कोई भी फुल-सर्विस कैरियर का प्रस्ताव नहीं है। ऐसा होने से FSC मार्केट में टाटा ग्रुप का दबदबा बढ़ेगा। इस मर्जर के होने से एविएशन इंडस्ट्री में दो मार्केट लीडर Indigo और Air India Group बचे हैं जो 90 प्रतिशत घरेलू एविएशन मार्केट को कंट्रोल करेंगी। और हो सकता है कि यात्रियों को ज्यादा हवाई किराया देना पड़े। हालांकि, अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं।
ह