Air India Ahmedabad London Flight Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया का विमान A1-171 क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, यह फ्लाइट आज यानी 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। अब एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और एयर इंडिया की तरफ से पहला बयान जारी किया गया है।
एन. चंद्रशेखरन ने अपने बयान में कहा, ‘अत्यंत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 आज एक दुखद दुर्घटना का शिकार हो गई। हमारी गहरी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।
LIVE: 242 यात्री लेकर अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान क्रैश, विजय रुपाणी भी थे सवार
इस समय, हमारा प्राथमिकता सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करने पर है। हम घटनास्थल पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी जरूरी सपोर्ट और देखभाल प्रदान करने के लिए, हमारे बस में जो है वो सब कुछ कर रहे हैं।
एयर इंडिया चेयरमैन ने आगे कहा,’जैसे ही हमें और सही व वेरिफाइड जानकारी मिलेगा, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे। एक आपातकालीन केंद्र एक्टिवेट कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सपोर्ट टीम स्थापित की गई है।’
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया के बयान में फ्लाइट AI171 जो अहदाबाद से लंदन गेटविक जा रही थी, वह टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई। फ्लाइट ने दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और कुल 242 पैसेंजर व क्रू मेंबर्स इस Boeing 787-8 एयरक्राफ्ट में सवार थे। इनमें से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे।
एयर इंडिया के बयान में कहा गया है कि घायलों को पास के अस्पताल ले जाया जा रहा है। और हमने ज्यादा जानकारी देने के लिए यात्रियों के लिए एक अलग हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी सेटअप किया है। अधिकारियो को इस मामले की जांच के लिए एयर इंडिया अपना पूरा सहयोग दे रही है।