क्षेत्रीय विमान सेवा एयर कोस्टा ने शुक्रवार (5 अगस्त) को आंशिक तौर पर अपना विमान परिचालन शुरू कर दिया है। पट्टेपर विमान देने वालों के साथ गुरुवार (4 अगस्त) को एक समस्या के चलते कंपनी ने परिचालन रोक दिया था। कंपनी ने एक बयान में बताया कि एयर कोस्टा आज (शुक्रवार, 5 अगस्त) नौ विमानों का परिचालन करेगी। विमान पट्टे पर देने वालों के साथ हुई समस्या को अब ‘सुलझा’ लिया गया है। कंपनी शनिवार (6 अगस्त) से अपनी सभी 24 नियमित उड़ानों का परिचालन करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि उन्होंने एक दिन के लिए अपना परिचालन बंद किया था। कल से कंपनी अपना पूर्ण परिचालन शुरू कर देगी। सेवाओं की शुरुआत पर कंपनी ने शुक्रवार (5 अगस्त) को पहली उड़ान हैदराबाद से तिरुपति के लिए शुरू की।