निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) के बाद अब सरकारी इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरें (Interest on FD) घटा दी है। बैंक ने रेग्यूलर और सीनियर सिटीजन दोनों श्रेणियों के ग्राहकों के लिए एफडी का ब्याज कम किया है।

Regular Customers को FD पर इतना मिलेगा ब्याज

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, रेग्लूयर कस्टमर्स (Regular Customers) के लिए सात दिन से लेकर पांच साल तक के दो करोड़ रुपये से कम के एफडी पर अब 2.80 प्रतिशत से 5.25 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के मामले में एफडी पर ब्याज की दरें रेग्यूलर की तुलना में अभी भी अधिक हैं। इस श्रेणी के कस्टमर्स को शॉर्ट टर्म डिपॉजिट, फिक्स्ड डिपॉजिट और मनी मल्टीप्लायर डिपॉजिट स्कीम में 10 करोड़ तक की राशि पर 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलता रहेगा।

सीनियर सिटीजन पाएंगे रेग्यूलर से अधिक ब्याज

सीनियर सिटीजन श्रेणी के ग्राहकों के लिए सात दिन से पांच साल तक के दो करोड़ के एफडी पर ब्याज की दरें अब 3.3 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत तक होंगी। पांच साल की अधिक अवधि के एफडी पर 5.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसी तरह दो करोड़ से पांच करोड़ तक के एफडी पर ब्याज की दरें 2.9 प्रतिशत से 3.25 प्रतिशत तक होंगी। सभी नई दरें पांच नवंबर से प्रभावी हो गई हैं।

यस बैंक ने भी कम किया है एफडी पर ब्याज

इससे पहले यस बैंक ने भी तीन नवंबर से एएफडी पर ब्याज दरें घटाने की घोषणा की थी। यस बैंक रेग्यूलर कस्टमर को सात दिन से 10 साल तक के एफडी पर 3.25 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन के मामले में ये दरें 3.75 प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत तक हैं। ये दरें दो करोड़ रुपये तक के एफडी के लिए हैं।

इसे भी पढ़ें: साल भर में 3,700 करोड़ पर पहुंच गई इस कंपनी की वैल्यूएशन, अजीम प्रेमजी ने भी लगाया है पैसा

ये बैंक दे रहे हैं एफडी पर सबसे अधिक ब्याज

इस संशोधन के बाद भी यस बैंक एफडी पर सबसे अधिक ब्याज देने वाले बैंकों में से एक बना हुआ है। यस बैंक के अलावा एफडी पर आकर्षक ब्याज दर देने में निजी क्षेत्र ही आगे है। इनमें आरबीएल बैंक (RBL Bank) 6.80 प्रतिशत तक, इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) 6.50 प्रतिशत तक, डीसीबी बैंक (DCB Bank) 6.45 प्रतिशत तक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) 6.25 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है।