आटा मिलों और स्टॉकिस्टों की उठान बढ़ने के कारण दिल्ली के थोक अनाज बाजार में आज गेहूं और जौ की कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के मुकाबले आटा मिलों की उठान बढ़ने के कारण गेहूं की कीमतों में तेजी आई।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी के कारण जौ कीमतों में तेजी को मदद मिली। राष्ट्रीय राजधानी में गेहूं दड़ा :मिल के लिए: की कीमत 30 रुपए की तेजी के साथ 1,65 ..1,670 रुपए प्रति क्विंटल हो गई।
आटा चक्की डिलीवरी की कीमत भी समान अंतर की तेजी के साथ 1,675 ..1,680 रच्च्पये प्रति 90 किग्रा हो गई। आटा फ्लोर मिल की भी मांग रही और इसकी कीमत 20 रच्च्पये की तेजी के साथ 870 ..875 रुपये प्रति 50 किग्रा हो गई।
जौ जैसे अन्य मोटे अनाज के भाव भी बढ़कर 1,335 ..1,340 रुपए प्रति क्विंटल हो गये जिनका पूर्व बंद स्तर 1,320 ..1,330 रुपए प्रति क्विंटल था।
