नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रीलिज हुए दक्षिण कोरियाई ड्रामा स्क्विड गेम (Squid Game) इन दिनों खूब चर्चा में है। यह ड्रामा न सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर रिकॉर्डतोड़ व्यूअरशिप जुटा रहा है, बल्कि अब क्रिप्टो मार्केट (Crypto Market) में भी इसकी धमक महसूस की जा रही है। इस ड्रामा के क्रिप्टोकरेंसी ब्रांड स्क्विड (Squid Crypto) में कुछ ही घंटे के भीतर 34 हजार प्रतिशत से अधिक की उछाल देखी गई है।

इतने लाख करोड़ पर पहुंचा Squid Crypto का मार्केट कैप

स्क्विड गेम ड्रामा के निर्माताओं ने स्क्विड नाम से एक क्रिप्टोकरेंसी भी लांच की है। क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency)के रेट और वैल्यूएशन पर नजर रखने वाली वेबसाइट कॉइनमार्केटकैप (CoinMarketCap) के अनुसार, स्क्विड क्रिप्टोकरेंसी का रेट 100 घंटे से भी कम समय में 34,285 प्रतिशत उछला है। 26 अक्टूबर को इसका भाव 0.01236 डॉलर पर था। 29 अक्टूबर को यह 4.15 डॉलर पर पहुंच गया। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार 2.45 बजे तक स्क्विड का मार्केट कैप 3,350 लाख डॉलर पर पहुंच चुका था।

चार दिन में साढ़े तीन लाख बन गए महज हजार रुपये

आंकड़ों पर गौर करें तो स्क्विड क्रिप्टोकरेंसी में यह तेजी 100 घंटे से भी कम समय में दर्ज की गई। इस तरह जिन इंवेस्टर्स के पास 26 अक्टूबर को महज 1000 रुपये की स्क्विड क्रिप्टोकरेंसी थी, चार दिन से भी कम समय में उनका यह निवेश 3,43,850 रुपये बन चुका था। इस क्रिप्टो की बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू हुई है। स्क्विड क्रिप्टो के व्हाइट पेपर की मानें तो महज एक सेकेंड में लोगों ने इसे खरीद डाला था।

विश्लेषक दे रहे सावधान रहने की चेतावनी

हालांकि कई विश्लेषकों को स्क्विड क्रिप्टोकरेंसी पर संदेह है और वे इंवेस्टर्स से सजग रहने की अपील कर रहे हैं। कॉइनमार्केटकैप पर एक चेतावनी में बताया गया है कि कई ट्रेडर स्क्विड क्रिप्टोकरेंसी को पैनकेकस्वैप पर बेच नहीं पा रहे हैं। ऐसे में स्क्विड क्रिप्टो में ट्रेड करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: इस सरकारी बैंक ने शुरू की वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस, पेंशनर्स घर बैठे कर सकेंगे यह काम

कई Meme Crypto भी मचा रहे धूम

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता और स्वीकार्यता तेजी से बढ़ी है। बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरम (Etherum) जैसे पुराने क्रिप्टो ही नहीं बल्कि कई नए क्रिप्टो मार्केट में धूम मचा रहे हैं। मजाक के तौर पर लांच कई मीम क्रिप्टोकरेंसी (Meme Crypto) भी लगातार चढ़ रही हैं। एलन मस्क (Elon Musk) के पालतु कुत्ते के नाम पर शुरू शिबा इनु (Shiba Inu) क्रिप्टोकरेंसी भी इनमें से एक है। शिबा इनु समेत कई मीम क्रिप्टोकरेंसी इंवेस्टर्स को शानदार रिटर्न दे रही हैं।