जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने भी 100 परसेंट कैश बैक का ऑफर उतार दिया है। अपने कस्टमर्स को बेहतर देने की कोशिश में वोडाफोन ने खास प्रीपेड ग्राहकों के लिए यह प्लान उतारा है। ऐसे में अब वोडाफोन के कस्टमर्स फ्री में कॉलिंग और नेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। बीते दिनों टेलीकॉम कंपनी आईडिया के साथ मर्ज होने वाली वोडाफोन ने ग्राहकों के लिए तीन शादार प्लान उतारे हैं। इसमें 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान शामिल है। 100 परसेंट कैशबैक का फायदा लेने के लिए माय वोडाफोन ऐप से रिचार्ज करना पड़ेगा। हालांकि यह कैशबैक एक साथ नहीं मिलेगा। यह आपको 50 रुपये के वाउचर के तौर पर मिलेंगे।

कंपनी के लांच किए 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1.4जीबी डेटा 3जी / 4जी डेटा मिलेगा। इसके साथ अनलिमिटेड लोकल नेशनल कॉलिंग, हर दिन सौ मैसेज मिलेगा। लेकिन इन सभी की वैलिडिटी अलग होगी। 399 वाला प्लान 70 दिनों तक चलेगा, 458 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों होगी वहीं, 509 रुपये वाला रिजार्ज कराने पर 90 दिनों की वैधता मिलेगी। वोडाफोन से मिलने वाले कूपन को अगले रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं।

पिछले महीने जियो ने ‘जियो दिवाली 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर’ की घोषणी की थी। इसके तहत 149 और उससे अधिक का रिचार्ज करने वालों को 100 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है। इस ऑफर के तहत 149, 198, 299, 349, 398, 399, 448, 449, 509, 799, 999, 1699, 1999, 4999 और 9999 रुपये का रिचार्ज कराने वाले उपभोक्ता भी 100 प्रतिशत कैशबैक मिलता है।

इतना ही नहीं जियो ने एक साल भर चलने वाला पैक भी लांच किया था। जिसकी कीमत 1699 रुपये है। इसके तहत 365 दिनों तक यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा कस्टमर्स जियो प्रीमीयम एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक, सहित अन्य सुविधाएं ले सकेंगे।