आदित्य बिड़ला समूह का एकीकत कारोबार बीते वित्त वर्ष में नौ फीसदी की वद्धि के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपये का स्तर पार कर गया है। ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला ने यह बात कही।
बिड़ला ने समूह की मुख्य होल्डिंग कंपनियों में से एक आदित्य नुवो बिड़ला के शेयरधारकों को भेजे सालाना पत्र में कहा कि मेरा मानना है कि शुद्ध लाभ और नकदी, कंपनी के निष्पादन को मापने का एक बड़ा पैमाना है। इस स्कोर में भी हमने बहुत अच्छा काम किया है।
उन्होंने कहा कि समूह के स्तर पर बीता साल एक अच्छा साल रहा। हमारे समूह की एकीकृत कारोबार 2.5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है।
आदित्य बिड़ला नुवो के बारे में उन्होंने कहा कि इसका कारोबार 4.4 अरब डॉलर (26,516 करोड़ रुपये रहा)। आदित्य बिड़ला नुवो के पोर्टफोलियो में वित्तीय सेवाएं, दूरसंचार, फैशन और लाइफस्टाइल, क़षि, रेयान एवं इन्सुलेटर इकाइयां शामिल हैं।