शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। इसी दौर में अच्छी बहतरीन कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देती है। ऐसी ही कंपनी है पूनावाला फिनकॉर्प, जिसने पिछले कुछ समय में निदेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। दो साल के दौरान इस कंपनी ने निवेशकों को 6 गुना का रिटर्न दिया है। जो इस स्टॉक को एक मल्टीबैगर स्टॉक बनाती है।

एक साल में 87 फीसदी रिटर्न: यदि शेयर के 1 साल के प्रदर्शन की बात करें तो एनएसई पर 4 मार्च 2021 को शेयर का भाव 126 रुपए प्रति शेयर था जो कि 4 मार्च 2022 को चढ़कर दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर 235 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। इस तरह देखे तो शेयर ने पिछले 1 साल में 87 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि बीते छह महीने में शेयर ने 52 रुपए की तेजी दिखाई है। इस दौरान शेयर का भाव 6 सितंबर 2021 को 183 रुपए से चढ़कर 4 मार्च 2022 को 235 रुपए पर पहुंच गया।

गिरावट में गिरा शेयर: पूनावाला फिनकॉर्प के एक महीने के प्रदर्शन की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को निराश किया है। बाजार की गिरावट के साथ शेयर को भी गिरावट का सामना करना पड़ा है। पिछले एक महीने के दौरान शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर 7 फीसदी की तेजी दिखा चुका है।

निवेश पर कैलकुलेशन: यदि किसी ने भी शक ने इस कंपनी में दो साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका निवेश 6 लाख का हो चुका होता। अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले शेयर में पैसे लगाए होते तो उसका निवेश 1.87 हजार का हो चुका होता।

पूनावाला ग्रुप की है कंपनी: पूनावाला फिनकॉर्प पूनावाला ग्रुप की कंपनी है। अदार पूनावाला ही इस कंपनी के चेयरमैन भी है। जुलाई 2021 को अदार पूनावाला के नेतृत्व वाली राइजिंग सन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड को खरीद लिया था जिसके बाद इसका नाम बदलकर पूनावाला फिनकॉर्प कर दिया गया।