7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today in Hindi 2019: लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत तोहफा देने की तैयारी में है। सरकार ने कैश और ट्रेजरी का कामकाज देखने वाले कर्मचारियों के भत्तों में 300 फीसद की वृद्धि करने वाले प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही कैश हैंडलिंग अलाउंस और ट्रेजरी अलाउंस को एक करने का भी फैसला लिया है। प्रस्ताव के अमल में आने पर इस मद में दिए जाने वाले भत्ते को कैश हैंडलिंग एंड ट्रेजरी अलाउंस के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि नया साल शुरू होने के साथ ही केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को सौगात देने की शुरुआत भी कर दी है। रेलवे और कुछ अन्य केंद्रीय विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत पहले ही लाभ देने का फैसला किया जा चुका है।
नए प्रावधान से पहले भत्तों को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया था। यह नकद राशि पर आधारित थी। बता दें कि केंद्र सरकार 50 हजार रुपए तक की राशि को संभालने वाले कर्मियों को 230 रुपए, 50 हजार से 2 लाख रुपए तक की रकम संभालने वाले को 450 रुपए, 2 लाख से 5 लाख रुपए की राशि को हैंडल करने वालों को 600 रुपए, 5 लाख से 10 लाख रुपए को संभालने वालों को 750 रुपए और दस लाख से ज्यादा की राशि को संभालने वाले कर्मचारियों को 900 रुपए बतौर भत्ता देती है। सरकार ने अब इस प्रावधान में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बदले प्रावधानों के तहत इन भत्तों को अब सिर्फ दो श्रेणियों में बांटने का फैसला किया गया है। इसके तहत 5 लाख रुपए तक की राशि संभालने वालों को अब भत्ते के तौर पर 700 रुपए और 5 लाख रुपए से ज्यादा की रकम संभालने वालों को 1 हजार रुपए का अलाउंस दिया जाएगा।