7th Pay Commission Latest News in Hindi 2019 latest News: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए उनका महंगाई भत्ता (डीए) बढाकर 17 फीसदी कर दिया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक जुलाई से महंगाई भत्ता बढी हुई दर से मिलेगा। उन्होंने बताया कि बढा हुआ महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों के अलावा सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को भी मिलेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस आदेश द्वारा स्वीकृत दरों पर महंगाई भत्ते की एक जुलाई से 30 सितंबर तक देय अवशेष धनराशि अधिकारी या कर्मचारी के भविष्य निधि खाते में जाएगी। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से देय धनराशि का भुगतान इस महीने के नियमित वेतन के साथ किया जाएगा।
बता दें कि, इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूबे के सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी। सरकार ने इनके महंगाई भत्ते में पांच फीसदी बढ़ोतरी के ऐलान के साथ इन्हें एडवांस में दिवाली गिफ्ट दिया है। झारखंड में बीजेपी सरकार की ओर से घोषित की गई यह बढ़ोतरी एक जुलाई, 2019 से प्रभाव में आएगी। यानी अब इन कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से बढ़कर सैलरी मिलेगी।
