7th Pay Commission: केंद्र सरकार कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की कोशिश में लगी है, क्योंकि कर्मचारियों की मांग है की सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक बढ़ाई गई सैलरी काफी नहीं है। इसलिए उनकी सैलरी को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से पर बढ़ाया जाए। अब यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिसवालों के वेतन में बढ़ोतरी की है।  राज्य सरकार ने पुलिस कर्मचारियों को मिलने वाले अलाउंसेज में इजाफा किया है। पुलिसवालों को अब ड्रेस के लिए अधिक अलाउंस मिलेगा। जहां फोर्थ क्लास पुलिस मैन को पहले 1500 रुपये का ड्रेस अलाउंस मिलता था उसे बढ़ाकर अब 2000 रुपये कर दिया गया है। हैड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल और अन्य पर्सनल्स को मिलने वाले 2,250 रुपये के अलाउंस को बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है।

पुलिस वालों की सैलरी में इजाफा करने के अलावा राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स की परफोर्मेंस के आधार पर उनके इंसेन्टिव बढाए जाएंगे। राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 500 रुपए दिए जाते हैं जबकि आंगवाड़ी वर्कर्स को 200 रुपए दिए जाते हैं। राज्य में 3.75 लाख आंगनवाड़ी असिस्टेंट्स और मिनी आंगनवाड़ी वर्कर्स हैं। इसके अलावा मिड-डे-मील के तहत हॉट कुक्ड फुड योजना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत 3 से 6 साल तक के बच्चों को गर्म खाना मिलेगा। इसके तहत बच्चों को साल में 300 दिन खाना मिलेगा। इसके अलावा मिड-डे-मील के तहत हॉट कुक्ड फुड योजना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत 3 से 6 साल तक के बच्चों को गर्म खाना मिलेगा। इसके तहत बच्चों को साल में 300 दिन खाना मिलेगा।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सरकार अपने कर्मचारियों को एक जनवरी 2019 से सातवें वेतन आयोग के मुताबिक बढ़ी हुई सैलरी देगी। इसके अलावा कर्मचारियों को 36 महीने का एरियर भी दिया जाएगा। सरकार के इस कदम से सूबे के सरकारी खजाने पर 40 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को भी जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। हाल ही में रेलवे कर्मचारियों के संगठनों और रेल मंत्रालय के बीच बैठक हुई। संगठनों को आश्वासन दिया गया है कि वेतन पैनल द्वारा सुझाया गया भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा। अगर बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों की सैलरी 10,000 रुपये तक बढ़ सकती है। इस संबंध में एक फाइल रेल मंत्री को भी भेज दी गई है।