रेलवे कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने रेलवे के कर्मचारियों को उनके 78 दिन के वेतन के बराबर का निष्पादन आधारित बोनस देने को मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। निष्पादन आधारित 78 दिन के बोनस की अधिकतम राशि 8975 रुपये होगी।

इस निर्णय से रेलवे के खजाने पर लगभग 1030 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा और देश भर के 12.58 लाख गैर राजपत्रित कर्मचारियों को लाभ होगा।

इसमें रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे विशेष सुरक्षा बल के कर्मियों को शामिल नहीं किया गया है। रेलकर्मियों को पिछले 5 सालों से 78 दिनों का ही बोनस दिया जा रहा है।