पत्रिका फोर्ब्स ने अमेरिका की सबसे धनी हस्तियों की जो सूची तैयार की है उसमें पांच भारतीय-अमेरिकी शामिल हैं। इस सूची में कुल मिलाकर 400 हस्तियों को शामिल किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स लगातार 23वें साल इस सूची में पहले स्थान पर हैं। फोर्ब्स की ‘अमेरिका में सबसे धनी हस्तियों की सूची-2016’ में शामिल हस्तियों में सिंफनी टेक्नोलोजी के संस्थान रमेश वाधवानी, आउटसोर्सिंग फर्म सिनटेल के सह संस्थापक भरत नीरज देसाई, विमानन क्षेत्र के राकेश गंगवाल, उद्यमी जॉन कपूर व सिलिकन वैली निवेशक कवितर्क राम श्रीराम भी हैं। वाधवानी को सूची में 222वें स्थान पर रखा गया है और उनकी संपत्ति तीन अरब डॉलर आंकी गई है। इसी तरह 2.5 अरब डॉलर संपत्ति के साथ देसाई 274वें स्थान पर, 2.2 अरब डॉलर संपत्ति के साथ गंगवाल 321वें स्थान पर, 2.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ कपूरी 335वें स्थान पर तथा 1.9 अरब डॉलर संपत्ति के साथ श्रीराम को 361वें स्थान पर रखा गया है।
अमेरिका के धनकुबेरों की सूची में पांच भारतीय-अमेरिकी, बिल गेट्स पहले पायदान पर: फोर्ब्स
फोर्ब्स की हस्तियों में सिंफनी टेक्नोलोजी के संस्थान रमेश वाधवानी, आउटसोर्सिंग फर्म सिनटेल के भरत नीरज देसाई, राकेश गंगवाल, उद्यमी जॉन कपूर व सिलिकन वैली निवेशक कवितर्क राम श्रीराम भी हैं।
Written by भाषा
न्यूयॉर्क
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 09-10-2016 at 21:17 IST